☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 3)
📆 March 18, 2025
Total Questions: 50
31.
'किसी और स्थान पर' वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
[SSC. G.D.-2021]
(a) तत्र
(b) यत्र
(c) सर्वत्र
(d) अन्यत्र
Correct Answer:
(d) अन्यत्र
Solution:
'किसी और स्थान पर' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अन्यत्र' होता है, जबकि 'सर्वत्र' का प्रयोग सभी स्थानों/जगहों पर व्याप्त हेतु होता है।
32.
'जो ढका ना हो' के लिए एक शब्द है-
[U.P. A.P.O. (Mains), 2015]
(a) अनावृत
(b) अनावर्त
(c) अनावृत्ति
(d) अनावृष्टि
Correct Answer:
(a) अनावृत
Solution:
'जो ढका ना हो' के लिए एक शब्द 'अनावृत' है। 'जो दोहराया न गया हो' के लिए एक शब्द 'अनावर्त' है।
33.
'जो कहा न गया हो' के लिए उपयुक्त शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Mains), 2009, 2011]
(a) अकथनीय
(b) कथनीय
(c) अव्यक्त
(d) अकथित
Correct Answer:
(d) अकथित
Solution:
'जो कहा न गया हो' के लिए 'अकथित' शब्द उपयुक्त है। 'जो वचन या वाणी द्वारा न कहा जा सके' उसे 'अकथनीय' कहते हैं।
34.
'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक शब्द क्या होगा ?
[BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023]
(a) अनासक्त
(b) अदेय
(c) अनाहूत
(d) उपर्युक्त में से एक से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) अनाहूत
Solution:
जिसे बुलाया न गया हो, वाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक शब्द 'अनाहूत' है। जिसे बुलाया गया हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'आहूत' है। जो किसी विषय में आसक्त न हो, उसे 'अनासक्त' कहा जाता है। जिसे देना आवश्यक न हो, उसे 'अदेय' कहते हैं।
35.
'अनुश्रुति' शब्द के लिए एक वाक्य है-
[U.P. P.C.S. (Mains), 2011]
(a) सुनकर भी न सुनने का नाटक करना
(b) परम्परा से सुना हुआ
(c) जो कानों को सुनने में कटु लगे
(d) जो सुनने योग्य हो
Correct Answer:
(b) परम्परा से सुना हुआ
Solution:
'अनुश्रुति' शब्द के लिए एक वाक्य 'परम्परा से सुना हुआ' है।
36.
'जिसमें धैर्य न हो' के लिए एक शब्द है-
[T.G.T. परीक्षा, 2009]
(a) अधर
(b) धरातल
(c) अधीर
(d) धीरता
Correct Answer:
(c) अधीर
Solution:
'जिसमें धैर्य न हो' उसे 'अधीर' कहते हैं।
37.
जिसके पार न देखा जा सके' उसके लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए-
[U.P. U.D.A./L.D.A. (Mains), 1995]
(a) पारदर्शी
(b) समदर्शी
(c) अपारदर्शी
(d) त्रिकालदर्शी
Correct Answer:
(c) अपारदर्शी
Solution:
'जिसके पार न देखा जा सके' उसके लिए उपयुक्त शब्द 'अपारदर्शी' है। 'जिसके पार देखा जा सके' वह 'पारदर्शी' है।
38.
'अनुत्तरित' शब्द के लिए कौन-सा वाक्य सही है?
[U.P.P.C.S. (Mains), 2011, 2016 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Mains), 2006]
(a) जिसका उत्तर दिया गया हो
(b) जिसका उत्तर न दिया गया हो
(c) जिसके अन्दर अर्थ भरा हो
(d) जो आलोचना के योग्य हो
Correct Answer:
(b) जिसका उत्तर न दिया गया हो
Solution:
'जिसका उत्तर न दिया गया हो' वाक्य के लिए सही शब्द 'अनुत्तरित' है। शेष इस प्रकार हैं-
39.
इस वाक्यांश के लिये एक शब्द बताइएः
[MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]
जिसे गिना न जा सके"
(a) अगिनत
(b) अनगीनत
(c) अन्गीनत
(d) अनगिनत
Correct Answer:
(d) अनगिनत
Solution:
"जिसे गिना न जा सके" वाक्यांश के लिए एक शब्द है- अनगिनत । अगणित, असंख्य, असीम, बेसुमार, अपार, बेहद, संख्यातीत और अनन्त इत्यादि अनगिनत के पर्यायवाची हैं।
40.
इस वाक्यांश के लिये एक शब्द बताइएः "जिसे वाणी व्यक्त न कर सके"
[MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]
(a) अनिवचनीय
(b) अरनीचनीय
(c) अर्निवाचनीय
(d) अनिर्वचनीय
Correct Answer:
(d) अनिर्वचनीय
Solution:
"जिसे वाणी व्यक्त न कर सके" वाक्यांश के लिए एक शब्द है-अनिर्वचनीय। अवर्णनीय, अकथ, अकथ्य, अकथनीय, अनिर्वाच्य इत्यादि अनिर्वचनीय के पर्यायवाची हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Conductivity
Computer and Information Technology-part (1)
Sound
Wave motion
Space Part-1
Electric current – part (1)