Correct Answer: (d) चतुर्भुज
Solution:जिसकी चार भुजाएँ हों, उसे 'चतुर्भुज' कहते हैं। जो एक केन्द्र से चारों तरफ से घिरा हो, उसे वृत्त कहते हैं। एक त्रि-आयामी संरचना, जो शीर्ष बिन्दु और एक आधार को मिलाने वाली रेखाओं द्वारा निर्मित होती है, उसे 'शंकु' कहते हैं।