☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 6)
📆 March 19, 2025
Total Questions: 50
1.
जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं?
[UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015, M.P. Professional Exam.19.12.2017]
(a) वनाग्नि
(b) दावानल
(c) जठराग्नि
(d) बड़वानल
Correct Answer:
(b) दावानल
Solution:
जंगल में लगने वाली आग को 'दावानल' (दावाग्नि), पेट की आग 'जठराग्नि' (जठरानल) और समुद्र में लगने वाली आग को 'बड़वाग्नि' (बड़वानल) कहा जाता है।
2.
'दो भाषाएँ बोलने वाला' वाक्य हेतु उपयुक्त शब्द है-
[U.P. Lower Sub. (Mains), 1975]
(a) द्विज
(b) द्विभाषी
(c) दुभाषिया
(d) ज्ञानी
(e) (b & c)
Correct Answer:
(e) (b & c)
Solution:
'दो भाषाएँ बोलने वाला' के लिए एक शब्द 'द्विभाषी एवं 'द्विभाषिया' दोनों है। अतः विकल्प (b) एवं (c) दोनों सही हैं।
3.
'दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता करने वाला', के लिए सही शब्द का चयन कीजिए-
[U.P. Lower Sub. (Mains), 2004]
(a) द्विभाषी
(b) दुभाषिया
(c) अनुवादक
(d) बहुभाषी
(e) (a & b)
Correct Answer:
(e) (a & b)
Solution:
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें। जो दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता कराने वाला है, उसे दुभाषिया अथवा दुभाषी कहते हैं। जो कई भाषाओं को जानता व बोलता हो, उसे बहुभाषी कहते हैं।
4.
'अनुचित बात करने के लिए अनुग्रह करना', के लिए एक शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Mains), 1998]
(a) दुराग्रह
(b) दुराधर्ष
(c) दुरूह
(d) दुराशय
Correct Answer:
(a) दुराग्रह
Solution:
'अनुचित बात करने के लिए अनुग्रह करना', 'दुराग्रह' कहलाता है।
5.
'गोद लिया हुआ' के लिए सही शब्द का चयन कीजिए-
[Uttarakhand P. C.S. (Mains), 2006, U.P. Lower Sub. (Mains), 2004]
(a) स्वयंभू
(b) दत्तक
(c) सहोदर
(d) औरस
Correct Answer:
(b) दत्तक
Solution:
'गोद लिया हुआ' वाक्य हेतु सही शब्द 'दत्तक' है।
6.
'कष्ट सहकर होने वाला कार्य' के लिए सही शब्द है-
[U.P. Lower Sub. (Mains), 1975]
(a) अभेद्य
(b) दुष्कर
(c) श्रमजीवी
(d) दुर्गम
Correct Answer:
(b) दुष्कर
Solution:
'कष्ट सहकर होने वाला कार्य' वाक्य के लिए सही शब्द 'दुष्कर' है।
7.
'जिसका स्वर्गवास हो गया हो' के लिए एक शब्द है-
[U.P. Lower Sub. (Mains), 1975]
(a) मृत्यु
(b) मृत्युंजय
(c) दिवंगत
(d) मरणासन्न
Correct Answer:
(c) दिवंगत
Solution:
'जिसका स्वर्गवास हो गया हो' उसके लिए 'दिवंगत' शब्द होता है।
8.
'दो बार जन्म लेने वाला' वाक्य के लिए सही शब्द का चयन कीजिए-
[U.P. A.P.O. (Mains), 1996, 2006]
(a) उद्भिज
(b) स्वयम्भू
(c) द्विज
(d) भूमिज
Correct Answer:
(c) द्विज
Solution:
'दो बार जन्म लेने वाला' वाक्य के लिए सही शब्द 'द्विज' है।
'द्विज' अनेकार्थी शब्द है, जिसके अर्थ हैं- दाँत, पक्षी, ब्राह्मण तथा तिथि विशेष।
9.
'जो दान पर चलता हो' के लिए दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द सही है?
[Uttarakhand P. C.S. (Mains), 2002]
(a) दानवृत्ति
(b) अकिंचन
(c) अनुदान
(d) आकाशवृत्ति
Correct Answer:
(a) दानवृत्ति
Solution:
'जो दान पर चलता हो' के लिए सही शब्द 'दानवृत्ति' है।
10.
'जो देने योग्य है' के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
[M.P. Professional Exam.18.12.2017]
(a) प्रादेया
(b) देय
(c) अदेय
(d) प्रफेया
Correct Answer:
(b) देय
Solution:
जो देने योग्य है, उसे 'देय' कहते हैं। दिए गए विकल्पों में 'प्रादेया' प्रदेय का अशुद्ध रूप है। प्रदेय, देय का पर्यायवाची शब्द है, जबकि अदेय, देय का विपरीतार्थक शब्द है।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-1
Defence Technology Part-1
Computer and Information Technology Part (2)
Sound
Heat and Thermodynamics part-(2)
Computer and Information Technology-part (1)