Correct Answer: (c) धीरोदात्त
Solution:'शक्तिशाली, दयालु, शान्त-धीर और योद्धा नायक' के लिए एक शब्द 'धीरोदात्त' है, 'शूरवीर किन्तु अभिमानी नायक' के लिए एक शब्द 'धीरोद्धत' है, जबकि 'शूरवीर किन्तु ललित कलाओं का प्रेमी नायक' के लिए एक शब्द 'धीरललित' है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।