Correct Answer: (c) निशाचर
Solution:चमगादड़ रात में घूमने वाले जीवों में से ही एक हैं। इस वाक्य के रेखांकित अंश के स्थान पर एक सार्थक शब्द 'निशाचर' का प्रयोग किया जा सकता है। निशाचर अनेकार्थी शब्द है, जो चोर, डाकू, साँप, राक्षस, उल्लू, चमगादड़ आदि के लिए प्रयुक्त होता है।