अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 6)Total Questions: 5031. 'मध्यरात्रि का समय' के लिए एक शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2010 U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (निरस्त परीक्षा)](a) मार्तण्ड(b) निशीथ(c) अपराह्न(d) मध्याह्नCorrect Answer: (b) निशीथSolution:'मध्यरात्रि का समय' के लिए एक शब्द 'निशीथ' है। 'दोपहर के सूर्य' को 'मार्त्तण्ड', कहते हैं।32. 'जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो' के लिए उपयुक्त शब्द होगा- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014](a) निःस्पृहा(b) निःस्पृह(c) निस्पृह(d) निस्पृहीन(e) (b & c)Correct Answer: (e) (b & c)Solution:'जिसे किसी वस्तु की स्पृहा (इच्छा) न हो' के लिए उपयुक्त शब्द 'निःस्पृह' होगा। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने संशोधित उत्तर-पत्रक में निस्पृह अर्थात् विकल्प (c) को भी उत्तर के रूप में स्वीकार किया है।33. 'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' एक शब्द में कहा जाता है- [U.P.R.O./A.R.O. (Mains), 2013](a) जयचन्द(b) शकुनी(c) विभीषण(d) नारदCorrect Answer: (d) नारदSolution:'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' नारद कहलाता है, जबकि 'रहस्य या भेद बताने वाले' को विभीषण कहते हैं। इसी प्रकार 'चाल चलने वाला' शकुनी कहलाता है।34. 'जहाँ आबादी न हो' वाक्य के लिए सही शब्द है- [U.P. Lower Sub. (Mains), 1990](a) निर्जन(b) रेगिस्तान(c) ऊसर(d) उपत्यकाCorrect Answer: (a) निर्जनSolution:'जहाँ आबादी न हो' वाक्यांश के लिए एकशब्द-निर्जन है पर्वत पाद के निकट की समतल भूमि को 'उपत्यका' कहते हैं।35. 'जिसके हृदय में ममता नहीं है' के लिए उपयुक्त शब्द है [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2013, U.P.P.C.S. (Mains), 1993, UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा III (सा. चयन) परीक्षा, 2016](a) मर्माहत(b) क्रूर(c) निर्मम(d) निर्दयCorrect Answer: (c) निर्ममSolution:'जिसके हृदय में ममता नहीं है' उसे 'निर्मम' तथा 'जिसके हृदय में दया न हो' उसे 'निर्दय' कहते हैं।36. 'जिसके हृदय में दया नहीं है' के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) हृदया(b) निदया(c) निदय(d) निर्दयCorrect Answer: (d) निर्दयSolution:'जिसके हृदय में दया नहीं है' उसके लिए एक शब्द 'निर्दय' होता है। हिन्दी में एक वाक्य, वाक्यांश अथवा अनेक शब्दों के लिए जो एक शब्द का प्रयोग होता है, वह प्रायः संस्कृत से लिया जाता है।37. 'नीतिज्ञ' शब्द के लिए एक वाक्य है- [U.P. Lower Sub. (Mains), 1990](a) नगर में रहने वाला(b) मनन करने योग्य(c) जिसका चित्त एक विषय में लगा हो(d) जो नीतिवान होCorrect Answer: (d) जो नीतिवान होSolution:'नीतिज्ञ' शब्द के लिए एक वाक्य 'जो नीतिवान अथवा नीति का ज्ञाता हो' है।38. 'जिसमें उत्साह न हो' वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द है- [U.P. Lower Sub. (Mains), 1990](a) निरुत्साही(b) कूपमण्डूक(c) किंकर्तव्यविमूढ़(d) कातरCorrect Answer: (a) निरुत्साहीSolution:'जिसमें उत्साह न हो' वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द 'निरुत्साह' है। 'जो यह न समझ सके कि अब क्या करना चाहिए' उसे किंकर्त्तव्यविमूढ़ कहते हैं।39. जिनका प्रयोग निश्चित शब्द-समुदाय या पूरे वाक्य का, अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है, उसे कहते हैं- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-1 परीक्षा, 2016](a) समानाधिकरण(b) व्यधिकरण(c) विस्मयादिबोधक(d) निपातCorrect Answer: (d) निपातSolution:निपातों का प्रयोग निश्चित शब्द, शब्द-समुदाय या पूरे वाक्य के अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है। निपात सहायक होते हुए भी वाक्य के अंग नहीं हैं। पर वाक्य में इनके प्रयोग से उस वाक्य का समग्र अर्थ व्यक्त होता है।40. 'बिना पलक झपकाए' के लिए एक शब्द है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) निष्पलक(b) निस्पृह(c) निर्निमेष(d) निर्विकारCorrect Answer: (c) निर्निमेषSolution:'बिना पलक झपकाए' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'निर्निमेष' है।Submit Quiz« Previous12345Next »