☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 8)
📆 March 20, 2025
Total Questions: 50
41.
जिसे अपनी जगह से अलग कर दिया गया हो, के लिए एक शब्द है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016]
(a) विस्थापित
(b) अवस्थापित
(c) संस्थापित
(d) संस्थाजित
Correct Answer:
(a) विस्थापित
Solution:
'जिसे अपनी जगह से अलग कर दिया गया हो', के लिए एक शब्द 'विस्थापित' है। 'संस्थापित' विशेषण है जिसका अर्थ निर्मित, बैठाया हुआ तथा संचित होता है।
42.
'वह लड़की जिसका विवाह होने को हो' के लिए कौन-सा शब्द सही है?
[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains), 2008]
(a) सधवा
(b) वन्ध्या
(c) वैवाहिकी
(d) विवाहिता
Correct Answer:
(c) वैवाहिकी
Solution:
'वह लड़की जिसका विवाह होने को हो' के लिए 'वैवाहिकी' शब्द सही है।
43.
'जो बात वर्णन से परे हो' के लिए एक शब्द है-
[U.P.P.C.S. (Mains), 2018]
(a) वर्णनीय
(b) अवर्णनीय
(c) वर्णित
(d) वर्णनातीत
Correct Answer:
(d) वर्णनातीत
Solution:
'जो बात वर्णन से परे हो' के लिए एक शब्द 'वर्णनातीत' कहलाता है। जिसका वर्णन किया जा सके 'वर्णनीय' तथा जिसका वर्णन न किया जा सके, उसे 'अवर्णनीय' कहते हैं, जिसका वर्णन किया जा चुका हो, उसे 'वर्णित' कहते हैं।
44.
'जो वचन से परे हो' शब्द के लिए एक वाक्यांश है-
[BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]
(a) अकथनीय
(b) वर्णनातीत
(c) अचिन्त्य
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:
'जो वचन से परे हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'वचनातीत' है। जो वर्णन करने के परे या जिसका वर्णन करना असम्भव हो, उसे 'वर्णनातीत' तथा जो कहा न जा सके उसके लिए 'अकथनीय' शब्द प्रयुक्त होता है। जो चिन्तन करने योग्य न हो, उसे 'अचिन्त्य' कहते हैं।
45.
'वनस्पति का आहार करने वाला' वाक्य हेतु उपयुक्त शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains), 2008]
(a) फलाहारी
(b) शाकाहारी
(c) वनस्पत्याहारी
(d) निराहारी
Correct Answer:
(c) वनस्पत्याहारी
Solution:
'वनस्पति का आहार करने वाला' के लिए उपयुक्त शब्द 'वनस्पत्याहारी' है।
46.
'वीर पुत्र को जन्म देने वाली' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) वीरांगना
(b) पुत्रवती
(c) वीरप्रसू
(d) वीरबहूरी
Correct Answer:
(c) वीरप्रसू
Solution:
'वीर पुत्र को जन्म देने वाली' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'वीरप्रसू' है। 'वीर बहू' के लिए एक शब्द 'वीरबहूरी' है।
47.
'जिस कन्या की सगाई हो गई है' के लिए उपयुक्त शब्द है-
[स्टॉफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा, 2024, U.P.Lower. Sub. (Mains), 2009, U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016]
(a) प्रणयदत्ता
(b) वाग्दत्ता
(c) स्वयंवरकन्या
(d) शगुनकन्या
Correct Answer:
(b) वाग्दत्ता
Solution:
जिस कन्या की सगाई हो गई हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'वाग्दत्ता' है। वस्तुतः वाग्दत्ता उस कन्या के लिए प्रयुक्त होता है, जिसके विवाह करने का वचन दे दिया गया हो।
48.
'जिस पर विश्वास किया गया' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Mains), 2013]
(a) विश्वमित्र
(b) विश्वसनीय
(c) विश्वासघात
(d) विश्वस्त
Correct Answer:
(d) विश्वस्त
Solution:
'जिस पर विश्वास किया जा सके', वह 'विश्वसनीय' कहलाता है, जबकि 'जिस पर विश्वास किया गया है' वह 'विश्वस्त' कहलाता है।
49.
'वह नायिका जो अपने पति के परदेश में होने के कारण दुःखी हो' वह है-
[Revenue Insp. Exam -2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) प्रोषितपतिका
(b) वियोगिनी
(c) विरहविदग्धा
(d) खण्डिता
Correct Answer:
(b) वियोगिनी
Solution:
'वह नायिका जो अपने पति के परदेश में होने के कारण दुःखी हो' के लिए एक शब्द 'वियोगिनी/विरहिणी' है। 'विरह (दुःख) में जलने वाली स्त्री' के लिए एक शब्द 'विरहविदग्धा' है।
50.
'जिसका कोई अर्थ न हो' वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Mains), 1995]
(a) व्यर्थ
(b) सार्थक
(c) अवैध
(d) अव्यक्त
Correct Answer:
(a) व्यर्थ
Solution:
'जिसका कोई अर्थ न हो' उसे 'व्यर्थ' अथवा 'अर्थहीन' कहते हैं। इसके लिए 'निरर्थक' शब्द भी हो सकता है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Conductivity
Electric current – part (1)
Optics part (2)
Nuclear physics-part (2)
Nuclear physics -(1)
Optics part (3)