Solution:'स्पर्शजन्य बीमारी' के लिए उपयुक्त एक शब्द 'संक्रामक' होता है।'किसी रोगी द्वारा दूसरों में फैलने वाला रोग' को भी संक्रामक कहते हैं।
अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य
'जो संक्रामक रोग से ग्रस्त हो', उसें 'संक्रमित' कहते हैं।
'सूर्य का एक राशि से दूसरे राशि में जाना', 'संक्रान्ति' कहलता है।
'एक साथ उत्पन्न होने वाले को' 'सम्भूत' कहते हैं।
'सेना का वह भाग, जो सबसे आगे रहता है', 'हरावल' कहते हैं।