अन्य नदियां (Part-II)

Total Questions: 31

31. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

सूची-1(नदी)सूची-II(सहायक नदी)
(A) गोदावरी(i) भवानी
(B) महानदी(ii) पेनगंगा
(C) दामोदर(iii) शिवनाथ
(D) कावेरी(iv) बराकर

 

ABCD
(a)(iv)(ii)(i)(iii)
(b)(ii)(iii)(iv)(i)
(c)(i)(ii)(iv)(iii)
(d)(iii)(i)(ii)(iv)

 

Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
नदीसहायक नदी
वर्धापेनगंगा
महानदीशिवनाथ
दामोदरबराकर
कावेरीभवानी

पेनगंगा नदी बुलढाना श्रेणी महाराष्ट्र से निकलती है। यह वर्धा से मिलती है एवं वर्धा और पेनगंगा की संयुक्त धारा प्रणहिता नदी से मिलती है। प्रणहिता अंततः गोदावरी नदी से मिल जाती है। इस प्रकार पेनगंगा गोदावरी की उप-सहायक नदी है।