अन्य परजीवी रोग (रोग एवं उपचार)

Total Questions: 17

11. गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (a) फाइलेरिया
Solution:फाइलेरिया को फीलपांव (Elephantiasis) भी कहते हैं, जो कि शरीर में वुचरेरिया बैंक्रफ्टाई नामक गोलकृमि (निमेटोड) के संक्रमण द्वारा होता है। यह कृमि मनुष्य की लिम्फ ग्रंथियों में पहुंच जाता है। इसे फैलाने का कार्य मादा क्यूलेक्स (Female Culex) मच्छर करती है, जिसमें पोषद (Host) की मृत्यु तो प्रायः नहीं होती है किंतु हाथ-पैर, जननांग तथा अन्य अंग फूलकर विकृत (Deformed) हो जाते है।

12. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) नामक बीमारी होती है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) ट्रिपैनोसोमा नामक एककोशीय जीव से।
Solution:निद्रा रोग (Sleeping Sickness) ट्रिपैनोसोमा (Trypanosoma paladium) नामक एककोशीय प्रोटोजोआ जीव द्वारा होता है। इस जीव का वाहक व द्वितीयक पोषद सी-सी मक्खी (Tsetse Fly - Glossina) है। ट्रिपैनोसोमा रुधिर, सेरीब्रोस्पाइनल एवं अन्य शरीर द्रव्यों के बाह्यकोशीय, हृदयपेशियों, जनदों इत्यादि के अंतःकोशिकीय परजीवी है। निद्रा रोग के रोगी को दिन में भी नींद से बोझिल मालूम पड़ता है तथा ऊंघता रहता है।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छर वाहित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) निद्रा रोग
Solution:निद्रा रोग (Sleeping Sickness) ट्रिपैनोसोमा (Trypanosoma paladium) नामक एककोशीय प्रोटोजोआ जीव द्वारा होता है। इस जीव का वाहक व द्वितीयक पोषद सी-सी मक्खी (Tsetse Fly - Glossina) है। ट्रिपैनोसोमा रुधिर, सेरीब्रोस्पाइनल एवं अन्य शरीर द्रव्यों के बाह्यकोशीय, हृदयपेशियों, जनदों इत्यादि के अंतःकोशिकीय परजीवी है। निद्रा रोग के रोगी को दिन में भी नींद से बोझिल मालूम पड़ता है तथा ऊंघता रहता है।

14. असुरक्षित पेयजल और स्वच्छता की कमी के कारण विकासशील देशों में प्रचलित तीन संचारी रोग हैं- [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) मलेरिया, तीव्र प्रवाहिका और सिस्टोसोमारुग्णता
Solution:असुरक्षित पेयजल तथा स्वच्छता की कमी के कारण विकासशील देशों में मलेरिया (Malaria), तीव्र प्रवाहिका (Acute Diarrhea) और सिस्टोसोमारुग्णता (Schistosomiasis) नामक तीन संचारी रोग महामारी के रूप में फैलते हैं, जो कि अत्यन्त ही घातक होते हैं।

15. 2003 में जब लिएंडर पेस के मस्तिष्क में एक समस्या पाई गई. तो उन्हें टेनिस कोर्ट छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा था : [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (d) एक सिस्ट
Solution:वर्ष 2003 में लिएंडर पेस को सिर दर्द की शिकायत के पश्चात अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभ में ब्रेन ट्यूमर की आशंका व्यक्त की गई थी, परंतु जांच के उपरांत उनमें Neurocysticercosis (मस्तिष्क में सिस्ट) पाया गया। केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाली यह बीमारी टीनिया सोलियम (Taenia solium) नामक फीताकृमि के कारण होता है। मानव में इसका संक्रमण प्रायः सुअर का मांस खाने से या फीताकृमि के अंडों (Tapeworm Eggs) से संक्रमित जल के प्रयोग से होता है।

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

सूची-I  

सूची-II  

A. प्लेग

1. प्रोटोजोआ

B. एड्स2. कवक
C. गंजापन3. विषाणु
D. मलेरिया4. जीवाणु

कूट :

ABCD
(a)1234
(b)2341
(c)3412
(d)4321
Correct Answer: (d)
Solution:प्लेग एक घातक संक्रामक रोग है, जिसका कारक पाश्चुरेला पेस्टिस या 'यर्सीनिया पेस्टिस' (Yersinia pestis) नामक जीवाणु है। एड्स मानव प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करने वाला घातक रोग है, जिसका कारक एचआईवी विषाणु है। मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो प्रोटोजोआ परजीवी द्वारा फैलता है, जबकि गंजापन कवक के कारण होता है।

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1998]

सूची-I

सूची-II  

(A) मलेरिया

1. कवक (Fungi)

(B) पोलियो2. जीवाणु (Bacteria)
(C) तपेदिक3. विषाणु (Virus
(D) दाद4. प्रोटोजोआ (Protozoan)

कूट :

ABCD
(a)4321
(b)4312
(c)3412
(d)3421
Correct Answer: (a)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है

मलेरिया  -  प्रोटोजोआ (Protozoan)

पोलियो  -  विषाणु (Virus)

तपेदिक  -  जीवाणु (Bacteria)

दाद  -  कवक (Fungi)