Correct Answer: (d) ट्रिपैनोसोमा नामक एककोशीय जीव से।
Solution:निद्रा रोग (Sleeping Sickness) ट्रिपैनोसोमा (Trypanosoma paladium) नामक एककोशीय प्रोटोजोआ जीव द्वारा होता है। इस जीव का वाहक व द्वितीयक पोषद सी-सी मक्खी (Tsetse Fly - Glossina) है। ट्रिपैनोसोमा रुधिर, सेरीब्रोस्पाइनल एवं अन्य शरीर द्रव्यों के बाह्यकोशीय, हृदयपेशियों, जनदों इत्यादि के अंतःकोशिकीय परजीवी है। निद्रा रोग के रोगी को दिन में भी नींद से बोझिल मालूम पड़ता है तथा ऊंघता रहता है।