Correct Answer: (e) 1 तथा 4
Solution:प्रश्नकाल के दौरान दी गई मसाला फसलों में से काली मिर्च और अदरक का अग्रणी उत्पादक भारत है, जबकि इलायची का अग्रणी उत्पादक ग्वाटेमाला और लौंग का अग्रणी उत्पादक इंडोनेशिया है। वार्षिक रिपोर्ट, 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, वियतनाम के बाद काली मिर्च (Black Pepper) के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है तथा तीसरे स्थान पर ब्राजील एवं इंडोनेशिया हैं।