Correct Answer: (d) गुजरात
Solution:प्रश्नकाल के दौरान तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र आंध्र प्रदेश में था। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक क्षेत्र पर तम्बाकू की कृषि करने वाले चार राज्य इस प्रकार हैं- गुजरात (170.45 हजार हे.), कर्नाटक (71 हजार हे.), आंध्र प्रदेश (61 हजार हे.) एवं उत्तर प्रदेश (25 हजार हे.)।