अन्य बागानी फसलें

Total Questions: 23

21. भारत में 'तम्बाकू' का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) उत्तर प्रदेश
Solution:प्रश्नकाल के दौरान दिए गए राज्यों में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश था। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के अग्रणी तम्बाकू उत्पादक राज्य क्रमशः हैं- गुजरात > आंध्र प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कर्नाटक ।

22. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) गुजरात
Solution:प्रश्नकाल के दौरान दिए गए राज्यों में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश था। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के अग्रणी तम्बाकू उत्पादक राज्य क्रमशः हैं- गुजरात > आंध्र प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कर्नाटक ।

23. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) गुजरात
Solution:प्रश्नकाल के दौरान तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र आंध्र प्रदेश में था। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक क्षेत्र पर तम्बाकू की कृषि करने वाले चार राज्य इस प्रकार हैं- गुजरात (170.45 हजार हे.), कर्नाटक (71 हजार हे.), आंध्र प्रदेश (61 हजार हे.) एवं उत्तर प्रदेश (25 हजार हे.)।