☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अपवाह तंत्र (भाग-I)
📆 October 30, 2024
Total Questions: 40
11.
कौन-सी दो प्रमुख नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
[MTS (T-I) 14 जून, 2023 (III-पाली)]
(a) भागीरथी और मंदाकिनी
(b) अलकनंदा और मंदाकिनी
(c) मंदाकिनी और धौलीगंगा
(d) अलकनंदा और भागीरथी
Correct Answer:
(d) अलकनंदा और भागीरथी
Solution:
भागीरथी व अलकनंदा का देवप्रयाग में संगम होता है, जिसके पश्चात वह गंगा के रूप में जानी जाती है। छ
12.
हिमालय से निकलने वाली कौन-सी नदी, दाहिने किनारे की सहायक नदी के रूप में गंगा नदी के समानांतर बहती है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) गंडक
(b) यमुना
(c) घाघरा
(d) कोसी
Correct Answer:
(b) यमुना
Solution:
हिमालय से निकलने वाली यमुना नदी दाहिने किनारे की सहायक नदी के रूप में गंगा नदी के समानांतर बहती है। यमुना नदी हिमालय में यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है। यह प्रयागराज में गंगा नदी से मिलती है।
13.
निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी का उद्गम पश्चिमी घाट से होता है?
[CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली)]
(a) लूनी
(b) नर्मदा
(c) मांडवी
(d) बनास
Correct Answer:
(c) मांडवी
Solution:
मांडवी नदी जिसे महादायी नदी भी कहा जाता था, भारत के गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में बहने वाली एक नदी है। यह कर्नाटक में पश्चिमी घाट की ढलानों में उत्पन्न होती है और गोवा में जुवारी नदी से संगम करती है और फिर यह संयुक्त नदी अरब सागर में विलय हो जाती है।
14.
सतलुज और ....... नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाऊं हिमालय के नाम से जाना जाता है।
[CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली)]
(a) तीस्ता
(b) काली
(c) सिंधु
(d) ब्रह्मपुत्र
Correct Answer:
(b) काली
Solution:
सतलुज उत्तरी भारत में बहने वाली एक सदानीरा नदी है। इसका पौराणिक नाम शुतुद्रि है। सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाऊं हिमालय के नाम से जाना जाता है।
15.
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपने उद्गम स्थल के साथ गलत सुमेलित है?
[CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]
(a) सतलुज - डल झील
(b) गंगा - गंगोत्री हिमनद
(c) महानदी - सिहावा पहाड़ी
(d) गोदावरी - त्र्यंबकेश्वर
Correct Answer:
(a) सतलुज - डल झील
Solution:
सतलुज नदी का उद्गम तिब्बत में कैलास पर्वत एवं मानसरोवर झील के निकट राकसताल झील से होता है। शेष विकल्प सही सुमेलित हैं।
16.
सिंधु नदी की कौन-सी सहायक नदी समुद्र तल से 4,000 मीटर की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे के पास से निकलती है?
[CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (III-पाली)]
(a) मूसी
(b) चिनाब
(c) ब्यास
(d) इंद्रावती
Correct Answer:
(c) ब्यास
Solution:
ब्यास सिंधु की एक अन्य महत्वपूर्ण सहायक/उप-सहायक नदी है जो समुद्र स्तर से ऊपर लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रा के पास ब्यास कुंड से निकलती है।
17.
माजुली (Majuli) भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप है?
[CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (I-पाली)]
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Correct Answer:
(c) असम
Solution:
माजुली भारत के असम में स्थित एक नदी द्वीप है। यह विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीपीय तंत्र है।
18.
राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW 2) ....... नदी का सदिया-धुबरी खंड है।
[MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) कृष्णा
(d) सोन
Correct Answer:
(a) ब्रह्मपुत्र
Solution:
राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW 2) ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित है, जो सदिया को धुबरी से जोड़ती है। इसकी कुल लंबाई 891 किमी. है।
19.
ऊपरी ब्रह्मपुत्र की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन-सी है जो तिब्बती हिमालय से निकलती है और अरुणाचल प्रदेश से होते हुए भारत में प्रवेश करती है?
[CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (I-पाली)]
(a) मूसी
(b) येरला
(c) अनेर
(d) सुबनसिरी
Correct Answer:
(d) सुबनसिरी
Solution:
सुबनसिरी नदी भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों तथा तिब्बत में बहने वाली एक नदी है, जो ऊपरी ब्रह्मपुत्र नदी की सबसे बड़ी उपनदी (सहायक नदी) है।
20.
दक्कन का पठार निम्नलिखित में से किस नदी के दक्षिण में स्थित है?
[MTS (T-I) 08 जुलाई, 2022 (II-पाली)]
(a) पेन्ना
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Correct Answer:
(b) नर्मदा
Solution:
दक्कन का पठार एक त्रिभुजाकार भू-भाग है, जो नर्मदा नदी के दक्षिण में स्थित है। इसके उत्तर में चौड़े आधार पर सतपुड़ा की श्रृंखला है, जबकि महादेव, कैमूर तथा मैकाल श्रृंखला इसके पूर्व में स्थित है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
Conductivity
Optics part (2)
Space Part-1
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-3