Correct Answer: (c) हजारीबाग, गया और मुंगेर
Solution:दिये गये विकल्प में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला हजारीबाग, गया और मुंगेर में फैली है। इसी मेखला के अंतर्गत कोडरमा जिला भी आता है, जिसे 'अभ्रक की राजधानी' (Capital of Mica) कहा जाता है। अभ्रक आग्नेय, रूपांतरित एवं अवसादी चट्टानों में नसों के रूप में पाया जाता है।