Correct Answer: (a) साधारण धर्म
Solution:जिस धर्मसाम्य को आधार बनाकर उपमेय-उपमान में एकता स्थापित की जाती है, उसे साधारण धर्म कहते हैं। 'साधारण धर्म' उपमेय-उपमान का उभयनिष्ठ गुण है, 'वाचक शब्द' सो सरिस आदि समानता बताने वाले शब्द, 'उपमान' जिससे उपमा दी जाय तथा उपमेय जिसकी उपमा दी जाए। जैसे-पीपर पात सरिस मन डोला' पंक्ति में 'पीपर पात' उपमान, 'मन'-उपमेय, 'सरिस' वाचक शब्द तथा 'डोला' साधारण धर्म।