Correct Answer: (c) परम्परित रूपक
Solution:प्रस्तुत पद्यांश का अर्थ है कि तारागणरूपी मोती इसलिए समाप्त हो गए, क्योंकि आकाशरूपी सरोवर से निकले सूर्यरूपी हंस ने उन्हें चुग लिया है। यहाँ तारागणरूपी मोतियों में सूर्यरूपी हंस का आरोप किया गया है। अतः यहाँ परम्परित रूपक है।