अलंकार (Part-3)Total Questions: 5441. 'नीर भरे नित प्रति रहैं तऊ न प्यास बुझाय' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है? [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) अतिशयोक्ति(b) विशेषोक्ति(c) विभावना(d) उपमाCorrect Answer: (b) विशेषोक्तिSolution:प्रस्तुत पंक्ति में विशेषोक्ति अलंकार है। यहाँ कारण के रहते हुए भी कार्य सम्पन्न नहीं हो पा रहा है, अर्थात् नयनों में नीर भरा हुआ बताए जाने पर भी प्यास नहीं बुझ रही।42. जब किसी सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से समर्थन किया जाए, वहाँ कौन-सा अलंकार होगा ? [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016](a) विरोधाभास(b) सन्देह(c) अर्थान्तरन्यास(d) विशेषोक्तिCorrect Answer: (c) अर्थान्तरन्यासSolution:जब किसी सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से समर्थन किया जाए, वहाँ अर्थान्तरन्यास अलंकार होता है।उदाहरण- 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग ।चन्दन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग।।'43. जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग। चन्दन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग।। इस दोहे में कौन-सा अलंकार है? [नवोदय विद्यालय (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) निदर्शना(b) अनुप्रास(c) अर्थान्तरन्यास(d) सन्देहCorrect Answer: (c) अर्थान्तरन्यासSolution:जहाँ सामान्य कथन का विशेष से या विशेष कथन का सामान्य से - समर्थन किया जाए वहाँ अर्थान्तरन्यास अलंकार होता है। प्रस्तुत दोहे में यही उक्ति दुहराई जा रही है। अतः यहाँ 'अर्थान्तरन्यास अलंकार' है।44. प्रत्यक्ष के द्वारा अप्रत्यक्ष का चमत्कारपूर्ण वर्णन किस अलंकार का लक्षण है? [UPSSSC अमीन परीक्षा, 2016](a) अनुमान(b) एकावली(c) परिकर(d) कारणमालाCorrect Answer: (a) अनुमानSolution:प्रत्यक्ष के द्वारा अप्रत्यक्ष का चमत्कारपूर्ण वर्णन अनुमान अलंकार का लक्षण है। उदाहरण-'सूखी गाँधी-देह श्याम होती जाती है,श्वेत-केश मिस राख दृष्टि सबको आती है।इससे है प्रत्यक्ष गरीबों की दुःख-ज्वाला,उनके अन्दर दहक रही है विकट-कराला।।'45. ऊषा सुनहले तीर बरसती जयलक्ष्मी सी-उदित हुई,' [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)]इसमें अलंकार है- (a) मानवीकरण(b) दृष्टान्त(c) सन्देह(d) विरोधाभासCorrect Answer: (a) मानवीकरणSolution:उपर्युक्त पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है। जहाँ जड़ पदार्थ अथवा प्राकृतिक उपादानों को मानवीय रूप दिया जाए, वहाँ 'मानवीकरण अलंकार' होता है।46. दिवसावसान का समय, [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016]मेघमय आसमान से उतर रही है वह संध्या-सुन्दरी परी-सीधीरे, धीरे, धीरे।इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?(a) रूपक(b) उपमा(c) श्लेष(d) मानवीकरणCorrect Answer: (d) मानवीकरणSolution:प्रस्तुत पंक्तियाँ निराला जी के काव्य से उद्धृत हैं। इन पंक्तियों में मानवीकरण अलंकार है। 'मानवीकरण अलंकार' के सौन्दर्य से निराला का काव्य सम्पन्न है।47. अलंकार के सन्दर्भ में 'मानवीकरण' से क्या अभिप्राय है? [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) जीवात्मा का मानव बन जाना।(b) मनुष्य द्वारा करने योग्य ।(c) वशीकरण द्वारा अन्य जीवों को मानव बना देना।(d) वह अलंकार जिसमें भावनाओं में मानव-गुण व कार्य का आरोप किया जाए।Correct Answer: (d) वह अलंकार जिसमें भावनाओं में मानव-गुण व कार्य का आरोप किया जाए।Solution:जिस अलंकार में भावनाओं में मानवगुण व कार्य का आरोप किया जाए, वहाँ 'मानवीकरण अलंकार' होता है।48. ' बूँद अघात सहें गिरि कैसे। [T.G.T. परीक्षा, 2002] खल के बचन सन्त सह जैसे।'में अलंकार है-(a) उपमा(b) उदाहरण(c) उत्प्रेक्षा(d) रूपकCorrect Answer: (b) उदाहरणSolution:प्रस्तुत पंक्ति में उदाहरण वाची शब्द 'जैसे' शब्दों द्वारा प्रथम पंक्ति के अर्थ को और प्रभावशाली बनाया जा रहा है। अतः यहाँ उदाहरण अलंकार है।49. 'सघन कुंज छाया सुखद सीतल सुरभि समीर। [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2015] मनु है जात अजौं वहै, उहि जमुना के तीर।।इस उद्धरण में अलंकार है- (a) भ्रान्तिमान अलंकार(b) स्मरण अलंकार(c) उल्लेख अलंकार(d) सन्देह अलंकारCorrect Answer: (b) स्मरण अलंकारSolution:जब किसी वस्तु को देखकर या उसके विषय में सुनकर उसके सदृश पूर्व में देखी-सुनी किसी वस्तु का स्मरण आना वर्णित होता है, वहाँ स्मरण अलंकार होता है। प्रस्तुत पंक्तियों में घने बगीचे की छाया और शीतल धीरे-धीरे बहने वाली हवा को देखकर नायिका को अपने पूर्व की बातें याद आ जाती हैं। अतः यहाँ पर स्मरण अलंकार है।50. जहाँ किसी वस्तु का लोक-सीमा से इतना बढ़ कर वर्णन किया जाए कि वह असम्भव की सीमा तक पहुँच जाए, वहाँ अलंकार होता है- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) अतिशयोक्ति(b) विरोधाभास(c) अत्युक्ति(d) उत्प्रेक्षाCorrect Answer: (c) अत्युक्तिSolution:जहाँ किसी वस्तु का लोक-सीमा से इतना बढ़ कर वर्णन किया जाए कि वह असम्भव की सीमा तक पहुँच जाए, वहाँ अत्युक्ति अलंकार होता है।जैसे- लखन सकोप वचन जे बोले। डगमगानि महि दिग्गज डोले ।।Submit Quiz« Previous123456Next »