अव्यय/अविकारी शब्द (Part-2)

Total Questions: 24

21. वह पढ़ता है, लेकिन बात भी बहुत करता है। [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-

 

Correct Answer: (b) अव्यय
Solution:रेखांकित शब्द 'लेकिन 'समुच्चयबोधक' अव्यय है। समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय के उपभेद 'विरोधदर्शक, अव्यय हैं-पर, परन्तु, किन्तु, लेकिन, मगर, वरन्, बल्कि ।

22. निम्नलिखित में से कौन-सा विस्मयादिबोधक शब्द है? [CISF परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (b) हाय
Solution:दिए गए शब्दों में से 'हाय' विस्मयादिबोधक शब्द है। विस्मयाा-दिबोधक शब्द अव्यय होते हैं।

23. निम्न में अव्यय है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा,]

Correct Answer: (c) आह
Solution:जिन अव्ययों में हर्ष, शोक आदि के भाव सूचित हों, किन्तु उनका सम्बन्ध वाक्य या उसके किसी विशेष पद से न हो, उन्हें 'विस्मयादिबोधक' कहते हैं। जैसे आह, वाह, अरे आदि।

24. जिन अव्ययों का सम्बन्ध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है वे...........होते हैं। [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (a) विस्मयादिबोधक अव्यय
Solution:जिन अव्ययों का सम्बन्ध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे 'विस्मयादिबोधक' अव्यय होते हैं। जैसे-आह!, वाह!, हाय! अरे! आदि।