☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अव्यय/अविकारी शब्द (Part-2)
📆 February 27, 2025
Total Questions: 24
21.
वह पढ़ता है, लेकिन बात भी बहुत करता है।
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
(a) क्रियाविशेषण
(b) अव्यय
(c) सर्वनाम
(d) संज्ञा
Correct Answer:
(b) अव्यय
Solution:
रेखांकित शब्द 'लेकिन 'समुच्चयबोधक' अव्यय है। समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय के उपभेद 'विरोधदर्शक, अव्यय हैं-पर, परन्तु, किन्तु, लेकिन, मगर, वरन्, बल्कि ।
22.
निम्नलिखित में से कौन-सा विस्मयादिबोधक शब्द है?
[CISF परीक्षा, 2023]
(a) इसलिए
(b) हाय
(c) मनो
(d) संग
Correct Answer:
(b) हाय
Solution:
दिए गए शब्दों में से 'हाय' विस्मयादिबोधक शब्द है। विस्मयाा-दिबोधक शब्द अव्यय होते हैं।
23.
निम्न में अव्यय है-
[UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा,]
(a) भारत
(b) श्याम
(c) आह
(d) दक्षिण
Correct Answer:
(c) आह
Solution:
जिन अव्ययों में हर्ष, शोक आदि के भाव सूचित हों, किन्तु उनका सम्बन्ध वाक्य या उसके किसी विशेष पद से न हो, उन्हें 'विस्मयादिबोधक' कहते हैं। जैसे आह, वाह, अरे आदि।
24.
जिन अव्ययों का सम्बन्ध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है वे...........होते हैं।
[UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]
(a) विस्मयादिबोधक अव्यय
(b) सम्बन्धसूचक अव्यय
(c) क्रियाविशेषण
(d) समुच्चयबोधक अव्यय
Correct Answer:
(a) विस्मयादिबोधक अव्यय
Solution:
जिन अव्ययों का सम्बन्ध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे 'विस्मयादिबोधक' अव्यय होते हैं। जैसे-आह!, वाह!, हाय! अरे! आदि।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Motion Under Gravity
Heat and Thermodynamics part-(2)
Heat and Thermodynamics part-(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Sound
Physical Properties of Matter