अव्यय/अविकारी शब्दपरिभाषा Total Questions: 5031. "वह साल भर अनुपस्थित रहा।" इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है? [U.P. SI-2021](a) कालवाचक(b) परिमाणवाचक(c) रीतिवाचक(d) स्थानवाचकCorrect Answer: (a) कालवाचकSolution:'वह साल भर अनुपस्थित रहा।' वाक्य में कालवाचक क्रिया-विशेषण का प्रयोग हुआ है, जो निश्चित संख्यावाचक विशेषण के अन्तर्गत आता है।32. निम्नलिखित में से वह वाक्य छाँटिए, जिसमें क्रियाविशेषण का प्रयोग किया गया है। [UP CSAT Exam 2019](a) यहाँ कैसे-कैसे लोग एकत्र हुए हैं।(b) वह काली गाय घास चर रही है।(c) मुझसे खट्टा फल नहीं खाया जाता।(d) तुम जी जान लगाकर पढ़ रहे हो।Correct Answer: (d) तुम जी जान लगाकर पढ़ रहे हो।Solution:वाक्य 'तुम जी जान लगाकर पढ़ रहे हो' इस वाक्य में 'जी जान लगाकर क्रियाविशेषण है। विकल्प (b) में 'काली' एवं विकल्प (c) में 'खट्टा' विशेषण का प्रयोग हुआ है।33. माँ सुबह नाश्ता बनाती है। इसमें कौन-सा क्रियाविशेषण है? [UPSI Exam, 21-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) कालवाचक(b) परिमाणवाचक(c) स्थानवाचक(d) रीतिवाचकCorrect Answer: (a) कालवाचकSolution:माँ सुबह नाश्ता बनाती है। इस वाक्य में 'सुबह' शब्द कालवाचक क्रियाविशेषण है। कालवाचक क्रियाविशेषण समय या काल का बोध कराते हैं। जैसे-अभी, सदा, प्रतिदिन, आजकल, प्रातः, सायं आदि।34. 'प्रतिदिन' किस प्रकार का क्रियाविशेषण है? [U.P. R.O./A.R.O. (Spl.) (Pre), 2010](a) रीतिवाचक(b) परिमाणवाचक(c) स्थानवाचक(d) कालवाचकCorrect Answer: (d) कालवाचकSolution:'प्रतिदिन' शब्द काल अर्थात् समय का बोध कराता है, अतः यह कालवाचक क्रियाविशेषण की श्रेणी में आएगा।35. निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है- [U.P. R.O./A.R.O. (Spl.) (Pre), 2010](a) अँधेरा(b) धीरे-धीरे(c) चाल-चलन(d) सुन्दरCorrect Answer: (b) धीरे-धीरेSolution:दिए गए विकल्पों में 'धीरे-धीरे' में 'आहिस्ता आहिस्ता' का अर्थ निकलता है, जिससे क्रिया की विशेषता का पता चलता है, अतएव यह क्रिया-विशेषण है। अन्य विकल्प क्रिया-विशेषण की श्रेणी में नहीं आते हैं।36. क्रियाविशेषण के भेद बताइए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]"चोर तेजी से भाग गया।" (a) स्थानवाचक(b) रीतिवाचक(c) परिमाणवाचक(d) कालवाचकCorrect Answer: (b) रीतिवाचकSolution:"चोर तेजी से भाग गया।" इस वाक्य में रीतिवाचक क्रियाविशेषण है।37. "सुरेश स्कूल की ओर गया।" [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]दिए गए वाक्य में से अव्यय के प्रकार को पहचानिए। (a) विस्मयादिबोधक अव्यय(b) क्रियाविशेषण अव्यय(c) सम्बन्धबोधक अव्यय(d) समुच्चयबोधक अव्ययCorrect Answer: (b) क्रियाविशेषण अव्ययSolution:"सुरेश स्कूल की ओर गया।" इस वाक्य में क्रियाविशेषण अव्यय का प्रयोग किया गया है। इस वाक्य में 'की ओर' क्रियाविशेषण है।परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के भेद हैं- अधिकताबोधक, न्यूनताबोधक, पर्याप्तिवाचक, तुलनावाचक तथा श्रेणिवाचक या श्रेणीवाचका38. मोहिनी तेज दौड़ती है। इस वाक्य में 'तेज' क्या है? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) रीतिवाचक क्रियाविशेषण(b) स्थानवाचक क्रियाविशेषण(c) कालवाचक क्रियाविशेषण(d) परिमाणवाचक क्रियाविशेषणCorrect Answer: (a) रीतिवाचक क्रियाविशेषणSolution:मोहिनी तेज दौड़ती है। इस वाक्य में प्रयुक्त 'तेज' शब्द रीतिवाचक क्रियाविशेषण है। ऐसे अविकारी शब्द जो क्रिया के होने के तरीके या विधि के बारे में बताते हैं, वे रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहे जाते हैं।39. निम्नलिखित में से 'नहीं' कौन से प्रकार का रीतिवाचक क्रियाविशेषण है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) निषेधवाचक(b) प्रश्नवाचक(c) निश्चयबोधक(d) विधिबोधकCorrect Answer: (a) निषेधवाचकSolution:'नहीं' निषेधवाचक क्रियाविशेषण है, जो रीतिवाचक क्रिया विशेषण के अन्तर्गत् आता है।40. 'रात को अचानक वर्षा होने लगी' में क्रियाविशेषण का कौन-सा भेद है? [UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण(b) रीतिवाचक क्रियाविशेषण(c) स्थानवाचक क्रियाविशेषण(d) कालवाचक क्रियाविशेषणCorrect Answer: (b) रीतिवाचक क्रियाविशेषणSolution:उपर्युक्त वाक्य में रीतिवाचक क्रियाविशेषण है। ध्यातव्य हो कि जिस क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया के होने का ढंग या रीति का पता चलता है, उसे 'रीतिवाचक क्रियाविशेषण' कहते हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »