Solution:प्रश्नगत घटनाएं एवं उनका समय इस प्रकार है-दिसंबर, 1929 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
23 मार्च, 1931 - भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी
1 अगस्त, 1920 - असहयोग आंदोलन का आरंभ
अप्रैल, 1919 - रौलेट सत्याग्ग्रह
इस प्रकार विकल्प (b) ही सही सुमेलित है।