I. दांडी यात्रा II. पूना समझौता
III. सांप्रदायिक घोषणा IV. गांधी-इर्विन समझौता
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
Correct Answer: (d) I, IV, III, II
Solution:'दांडी यात्रा' का प्रारंभ 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी द्वारा साबरमती आश्रम से प्रारंभ किया गया था। गांधी-इर्विन समझौता 5 मार्च, 1931 को संपन्न हुआ था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने 16 अगस्त, 1932 को सांप्रदायिक पंचाट (सांप्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा) की घोषणा की, जबकि पूना समझौता पर हस्ताक्षर 24 सितंबर, 1932 को भीमराव अम्बेडकर तथा गांधीजी की तरफ से मदन मोहन मालवीय ने किया था।