1. अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य आसफ अली देखते थे।
2. 'प्राचीन स्मारक संरक्षण कानून' जब लॉर्ड कर्जन गवर्नर जनरल थे, पारित हुआ था।
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता सी.आर. दास ने की थी।
4. रौलेट एक्ट के विरोध में स्वामी श्रद्धानंद ने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था।
इन कथनों में से-
Correct Answer: (c) केवल 1, 2 और 4 सही हैं।
Solution:वर्ष 1946 में गठित अंतरिम सरकार में रेलवे एवं परिवहन मंत्रालय का कार्य आसफ अली देखते थे। वर्ष 1904 में लॉर्ड कर्जन के समय में 'प्राचीन स्मारक संरक्षण कानून' (प्राचीन संस्मारक परिरक्षण अधिनियम) पारित किया गया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता सी.आर. दास ने नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस ने की थी। रौलेट एक्ट के विरोध में स्वामी श्रद्धानंद ने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था।