आधुनिक इतिहास : विविध (UPPCS) (भाग – 4)Total Questions: 5011. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]सूची-Iसूची-IIA. अगस्त घोषणा1. लॉर्ड लिनलिथगोB. अगस्त प्रस्ताव2. मॉन्टेग्यूC. अगस्त संकल्प3. मुहम्मद अली जिन्नाD. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस4. महात्मा गांधीकूट : A B C D(a)2143(b)3412(c)1324(d)4231(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:20 अगस्त, 1917 को भारत के राज्य सचिव मॉन्टेग्यू ने भारत के संबंध में ब्रिटिश सरकार की भावी नीति की घोषणा की। मॉन्टेग्यू घोषणा जिसे अगस्त घोषणा भी कहते हैं, का निष्कर्ष भारत में उत्तरदायी सरकार की स्थापना थी, जिसमें शासक निर्वाचित सदस्यों के प्रति उत्तरदायी होते हैं। मार्च, 1940 में कांग्रेस ने अपने रामगढ़ के वार्षिक अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से कहा कि वह यदि केंद्र में एक अंतरिम सरकार गठित करे, तो कांग्रेस द्वितीय विश्व युद्ध में सरकार का सहयोग कर सकती है। कांग्रेस के इस प्रस्ताव के जवाब में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो ने 8 अगस्त, 1940 को अगस्त प्रस्ताव' प्रस्तुत किया।' वर्ष 1942 में गांधीजी ने 'अगस्त संकल्प' (करो या मरो के नारे के साथ) के द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन (जिसे 'अगस्त क्रांति' भी कहा जाता है) प्रारंभ करने की घोषणा की। मुस्लिम लीग कैबिनेट मिशन के प्रस्तावों से संतुष्ट न थी। मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में लीग ने एक प्रस्ताव पारित कर स्वतंत्र एवं प्रभुतासंपन्न पाकिस्तान राज्य की स्थापना के लिए सीधी कार्यवाही की घोषणा कर 16 अगस्त, 1946 को 'प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस' मनाया। लीग की इस कार्यवाही का उद्देश्य सांप्रदायिक दंगे फैलाना था।12. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन करें- [R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]सूची-Iसूची-II(A) भारत शासन अधिनियमi. 1935(B) क्रिप्स प्रस्तावii. 1940(C) अगस्त प्रस्तावiii. 1945(D) वेवेल योजनाiv. 1942कूट : A B C D(a)iviiiiii(b)iiviiiii(c)iiviiiii(d)iiiiiiiv(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:सूची-I और सूची-II का सही सुमेलन है-सूची-Iसूची-IIभारत शासन अधिनियमवर्ष 1935क्रिप्स प्रस्ताववर्ष 1942अगस्त प्रस्ताववर्ष 1940वेवेल योजनावर्ष 194513. कौन-सी घटना सबसे पहले हुई? [67th B.P.S.C. (Pre) 2021](a) भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव(b) क्रिप्स मिशन का आगमन(c) गवर्नर जनरल के पद पर लॉर्ड वेवेल का आगमन(d) कैबिनेट मिशन का आगमन(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (b) क्रिप्स मिशन का आगमनSolution:विकल्पगत घटनाओं का क्रम इस प्रकार है- क्रिप्स मिशन का आगमन-मार्च, 1942 भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव-अगस्त, 1942 गवर्नर जनरल (वायसराय) के पद पर लॉर्ड वेवेल का आगमन- अक्टूबर, 1943 कैबिनेट मिशन का आगमन-मार्च, 194614. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। [U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]I. क्रिप्स प्रस्ताव II. अगस्त प्रस्तावIII. वेवेल योजना IV. सी.आर. फॉर्मूलानीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए।कूट :(a) II, I, III, IV(b) II, I, IV, III(c) I, II, IV, III(d) I, II, III, IVCorrect Answer: (b) II, I, IV, IIISolution:विकल्पगत घटनाओं का कालक्रम इस प्रकार है- अगस्त प्रस्ताव (अगस्त, 1940), क्रिप्स प्रस्ताव (1942), सी.आर. फॉर्मूला (जुलाई, 1944) तथा वेवेल योजना (1945)115. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। [U.P. P.C.S. (Mains) 2017]1. अगस्त प्रस्ताव 2. क्रिप्स मिशन3. भारत छोड़ो आंदोलन 4. देसाई-लियाकत समझौता(a) 1, 2, 3, 4(b) 1, 3, 2, 4(c) 4, 1, 3, 2(d) 3, 2, 1, 4Correct Answer: (a) 1, 2, 3, 4Solution:घटनाओं का सही कालक्रम इस प्रकार है-अगस्त प्रस्ताव - 1940क्रिप्स मिशन - मार्च, 1942भारत छोड़ो आंदोलन - अगस्त, 1942देसाई-लियाकत समझौता - 194516. वर्ष 1929 में जारी किए गए 'दीपावली घोषणा-पत्र' का संबंध था- [U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015](a) सांप्रदायिक समस्या से(b) डोमिनियन स्टेट्स से(c) श्रमिक नेताओं से(d) अस्पृश्यता सेCorrect Answer: (b) डोमिनियन स्टेट्स सेSolution:31 अक्टूबर, 1929 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इर्विन द्वारा जारी किए गए 'दीपावली घोषणा-पत्र' का संबंध भारत को डोमिनियन स्टेट्स बनाने से था।17. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2017](a) पश्चिमी उ.प्र. में अकाल - 1871-72(b) उड़ीसा, बंगाल, बिहार में अकाल - 1865-66(c) मद्रास, मैसूर, हैदराबाद में अकाल - 1876-78(d) बंगाल में अकाल - 1943Correct Answer: (a) पश्चिमी उ.प्र. में अकाल - 1871-72Solution:अकाल का सही सुमेलन इस प्रकार है-पश्चिमी उ.प्र. में अकाल 1860-61उड़ीसा, बंगाल, बिहार में अकाल 1865-66मद्रास, मैसूर, हैदराबाद में अकाल 1876-78बंगाल में अकाल 1943इस प्रकार विकल्प (a) सही सुमेलित नहीं है।18. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- [I.A.S. (Pre) 1997]सूची-Iसूची-IIA. बटलर समिति रिपोर्ट1. जलियांवाला बाग हत्याकांडB. हार्टोग समिति रिपोर्ट2. भारतीय राज्यों और परमोच्च शक्ति के बीच संबंधC. हंटर जांच3. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड समिति रिपोर्टD. मुडिमैन समिति रिपोर्ट4. ब्रिटिश भारत में शिक्षा की अभिवृद्धि और प्रगति की संभावनाएंकूट :(a) A-3, B-2, C-1, D-4(b) A-1, B-4, C-2, D-3(c) A-2, B-1, C-3, D-4(d) A-2, B-4, C-1, D-3Correct Answer: (d) A-2, B-4, C-1, D-3Solution:अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड (13 अप्रैल, 1919) की जांच के लिए ब्रिटिश सरकार ने हंटर कमेटी का गठन किया था। इसकी रिपोर्ट को महात्मा गांधीजी ने 'पन्ने-दर-पन्ने निर्लज्ज सरकारी लीपा- पोती' की संज्ञा दी थी। भारतीय देशी रियासतों और ब्रिटिश सरकार के बीच संबंधों की जांच एवं परस्पर शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करने हेतु वर्ष 1927 में बटलर कमेटी का गठन किया गया था। वर्ष 1929 में भारतीय सांविधिक आयोग (Indian Statutory Commission) ने सर फिलिप हार्टोग की अध्यक्षता में एक सहायक समिति का गठन किया, जिसे शिक्षा के विकास पर रिपोर्ट देने को कहा गया। मुडिमैन समिति रिपोर्ट मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों (1919) से संबंधित है।19. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013](a) महात्मा गांधी की आत्मकथा मूल रूप से गुजराती भाषा में लिखी गई थी।(b) सैडलर आयोग शिक्षा से जुड़ा है।(c) भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार में सहायता करने के लिए हिंदू कॉलेज कलकत्ता प्रथम संस्था थी।(d) लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी भी नहीं चुने गए थे।Correct Answer: (d) लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी भी नहीं चुने गए थे।Solution:महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूल रूप से गुजराती भाषा में लिखी थी। वर्ष 1917 में ब्रिटिश सरकार ने कलकत्ता विश्वविद्यालय की समस्याओं के अध्ययन के लिए डॉ. एम. ई. सैडलर के नेतृत्व में एक आयोग नियुक्त किया था। भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार में सहायता करने के लिए हिंदू कॉलेज (1817 ई.) कलकत्ता प्रथम संस्था थी। लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (विशेष) में अध्यक्ष चुने गए थे। अतः कथन (d) सही नहीं है।20. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- [I.A.S. (Pre) 1997] सूची-I सूची-II A. सूरत विभाजन1. 1929B. सांप्रदायिक अधिनिर्णय2. 1928C. सर्वदलीय सम्मेलन3. 1932D. पूर्ण स्वराज का संकल्प4. 1907 5. 1905कूट :(a) A-4, B-3, C-1, D-5(b) A-4, B-3, C-2, D-1(c) A-2, B-5, C-4, D-1(d) A-1, B-4, C-2, D-3Correct Answer: (b) A-4, B-3, C-2, D-1Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-सूरत विभाजन 1907सांप्रदायिक अधिनिर्णय 1932सर्वदलीय सम्मेलन 1928पूर्ण स्वराज का संकल्प 1929Submit Quiz« Previous12345Next »