आधुनिक इतिहास : विविध (UPPCS) (भाग – 4)Total Questions: 5031. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1999] सूची-I (घटना) सूची-II (वर्ष)A. पृथक निर्वाचनों का प्रारंभ1. 1909B. कांग्रेस-लीग समझौता2. 1916C. कांग्रेस-लीग समझौता3. 1932D. मुक्ति दिवस4. 1935 5. 1939कूट :(a) A-4, B-2, C-3, D-5(b) A-1, B-2, C-3, D-5(c) A-2, B-5, C-1, D-4(d) A-3, B-4, C-5, D-1Correct Answer: (b) A-1, B-2, C-3, D-5Solution:मार्ले-मिंटो सुधार या भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 से पृथक निर्वाचनों का प्रारंभ हुआ। वर्ष 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन के दौरान कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता हुआ। 16 अगस्त, 1932 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनॉल्ड ने सांप्रदायिक अवॉर्ड की घोषणा की। वर्ष 1939 में प्रांतीय कांग्रेसी मंत्रिमंडल के त्यागपत्र के बाद मुस्लिम लीग ने 22 दिसंबर, 1939 को मुक्ति दिवस मनाया।32. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। [U.P. P.C.S. (Mains) 2017]1. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 2. रौलेट अधिनियम3. सती प्रथा पर प्रतिबंध 4. वुड्स डिस्पैचकूट :(a) 1, 2, 3, 4(b) 3, 1, 2, 4(c) 3, 4, 1, 2(d) 3, 1, 4, 2Correct Answer: (c) 3, 4, 1, 2Solution:प्रश्नगत घटना और उनका कालक्रम इस प्रकार है-घटनाकालक्रमसती प्रथा पर प्रतिबंध1829वुड्स डिस्पैच1854वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट1878रौलेट अधिनियम191933. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई? [U.P. P.C.S. (Mains) 2017](a) लॉर्ड लिटन का दिल्ली दरबार(b) संथाल विद्रोह(c) प्रथम एंग्लो-सिख युद्ध(d) इल्बर्ट बिल विवादCorrect Answer: (c) प्रथम एंग्लो-सिख युद्धSolution:प्रश्नगत घटनाओं का तिथिक्रम इस प्रकार है-लॉर्ड लिटन का दिल्ली दरबार - 1877 ई.संथाल विद्रोह - 1855-1856 ई.प्रथम एंग्लो-सिख युद्ध - 1845-46 ई.इल्बर्ट बिल विवाद - 1883 ई.अतः सही उत्तर विकल्प (c) है।34. निम्न योजनाओं की तिथि क्रमानुसार कीजिए- [U.P. P.C.S. (Pre) 2000]1. क्रिप्स योजना 2. कैबिनेट मिशन योजना3. माउंटबेटन योजना 4. वेवेल योजना(a) 1, 2, 3, 4(b) 2, 3, 1,4(c) 3, 4, 1, 2(d) 1, 4, 2, 3Correct Answer: (d) 1, 4, 2, 3Solution:प्रश्नगत योजनाओं का तिथि क्रम इस प्रकार है -क्रिप्स योजना-1942वेवेल योजना-1945कैबिनेट मिशन योजना-1946माउंटबेटन योजना-1947अतः सही क्रम-1, 4, 2, 3 है।35. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं को पढ़ें और नीचे दिए गए कूट से घटनाओं के सही कालानुक्रम का पता करें - [U.P. P.C.S. (Pre) 2010]1. क्रिप्स मिशन 2. कैबिनेट मिशन प्लान3. भारत छोड़ो आंदोलन 4. वेवेल ऑफरकूट :(a) 1, 3, 4, 2(b) 1, 2, 3, 4(c) 1,3, 2, 4(d) 4, 3, 2, 1Correct Answer: (a) 1, 3, 4, 2Solution:प्रश्नगत घटनाओं का तिथि क्रम इस प्रकार है-क्रिप्स मिशन-मार्च, 1942; कैबिनेट मिशन प्लान-1946; भारत छोड़ो आंदोलन-अगस्त, 1942 तथा वेवेल ऑफर-जून, 1945। इस प्रकारकालक्रमानुसार उचित विकल्प (a) है।36. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]1. अगस्त प्रस्ताव 2. मंत्रिमंडल मिशन की योजना3. क्रिप्स मिशन की योजना 4. वेवेल की योजनाकूट:(a) 1, 2, 4, 3(b) 4, 3, 2, 1(c) 1, 3, 4, 2(d) 3, 4, 1, 2Correct Answer: (c) 1, 3, 4, 2Solution:प्रश्नगत घटनाओं और उनका तिथि क्रम इस प्रकार है-अगस्त प्रस्ताव - 1940मंत्रिमंडल मिशन (कैबिनेट मिशन) - 1946क्रिप्स मिशन की योजना - 1942वेवेल की योजना - 1945तिथियों को क्रमबद्ध करने पर विकल्प (c) सही उत्तर है37. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए - [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2018]I. क्रिप्स मिशन II. अगस्त प्रस्तावIII. नेहरू रिपोर्ट IV. वेवेल योजनाकूट :(a) III I II IV(b) III II I IV(c) II I III IV(d) I III II IVCorrect Answer: (b) III II I IVSolution:प्रश्नगत घटनाओं और उनका तिथि क्रम इस प्रकार है-क्रिप्स मिशन का आगमन वर्ष 1942अगस्त प्रस्ताव वर्ष 1940 नेहरू रिपोर्ट अगस्त, 1928 वेवेल योजना वर्ष 1945अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।38. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए - [U.P.R.O./A.R.O. (Pre.) 2017]1. अगस्त प्रस्ताव 2. पूना समझौता3. तृतीय गोलमेज सम्मेलन 4. सांप्रदायिक निर्णयउपर्युक्त घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-कूट :(a) 4, 3, 2, 1(b) 4, 2, 3, 1(c) 2, 1, 3, 4(d) 3, 2, 1, 4Correct Answer: (b) 4, 2, 3, 1Solution:उपर्युक्त घटनाओं का सही कालक्रम है-सांप्रदायिक निर्णय - 16 अगस्त, 1932पूना समझौता - 24 सितंबर, 1932तृतीय गोलमेज सम्मेलन - 17 नवंबर 24 दिसंबर, 1932अगस्त प्रस्ताव - वर्ष 1940अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।39. निम्नांकित कूट का उपयोग करते हुए निम्न आंदोलनों को तिथिक्रमानुसार सही स्थान पर रखिए- [U.P. P.C.S. (Pre) 2000, U.P. P.C.S. (Pre) 2008, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]1. सविनय अवज्ञा 2. खिलाफत3. असहयोग 4. भारत छोड़ो(a) 1, 2, 3, 4(b) 2, 3, 4, 1(c) 2, 3, 1, 4(d) 3, 1, 4, 2Correct Answer: (c) 2, 3, 1, 4Solution:आंदोलनों की तिथि क्रमानुसार इस प्रकार है-खिलाफत आंदोलन आयोजन - अक्टूबर, 1919असहयोग आंदोलन - वर्ष 1920-22सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारंभ - वर्ष 1930भारत छोड़ो आंदोलन - वर्ष 1942अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।40. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए- [U.P. Lower 2008]1. जलियांवाला बाग हत्याकांड 2. चौरी-चौरा की घटना3. चंपारण आंदोलन 4. मोपला विद्रोहकूट :(a) 1, 2,3, 4(b) 2, 1, 3, 4(c) 3, 1, 4, 2(d) 3, 2, 1, 4Correct Answer: (c) 3, 1, 4, 2Solution:इन घटनाओं का काल इस प्रकार है-जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल, 1919चौरी-चौरा की घटना 4 फरवरी, 1922चंपारण आंदोलन 1917 मोपला विद्रोह 1921अतः कालक्रमानुसार विकल्प (c) सही उत्तर होगा।Submit Quiz« Previous12345Next »