आधुनिक भारतीय इतिहास (Part-III)Total Questions: 5841. 'दि सैटेनिक वर्सेस' किसने लिखी थी? [M.P. P.C.S. (Pre) 2004](a) अरुंधति राय(b) विक्रम सेठ(c) सलमान रुश्दी(d) तस्लीमा नसरीनCorrect Answer: (c) सलमान रुश्दीSolution:'दि सैटेनिक वर्सेज' सलमान रुश्दी का चौथा उपन्यास है। इसका प्रथम प्रकाशन वर्ष 1988 में हुआ था। यह पुस्तक काफी विवादित होने के कारण चर्चा में रही थी।42. 'नेमसेक' पुस्तक के लेखक कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) किरन देसाई(b) चेतन भगत(c) अरुंधति राय(d) झुम्पा लाहिड़ीCorrect Answer: (d) झुम्पा लाहिड़ीSolution:'द नेमसेक' झुम्पा लाहिड़ी द्वारा लिखा गया पहला उपन्यास है। नेमसेक को झुम्पा ने वर्ष 2003 में लिखा। झुम्पा लाहिड़ी पुलित्जर पुरस्कार विजेता हैं। यह पुरस्कार उन्हें उनकी कहानी संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मैलाडीज' के लिए वर्ष 2000 में दिया गया।43. 'मानस का हंस' के लेखक हैं- [M.P. P.C.S. (Pre) 1995](a) जयशंकर प्रसाद(b) प्रेमचंद(c) अमृतलाल नागर(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) अमृतलाल नागरSolution:'मानस का हंस' प्रख्यात लेखक अमृतलाल नागर का प्रतिष्ठित उपन्यास है। इसमें पहली बार व्यापक कैनवास पर 'रामचरित मानस' के लोकप्रिय लेखक गोस्वामी तुलसीदास के जीवन को आधार बनाकर कथा रची गई है।44. तस्लीमा नसरीन के विवादास्पद उपन्यास का नाम क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005](a) तमस(b) वाटर(c) लज्जा(d) फायरCorrect Answer: (c) लज्जाSolution:'लज्जा' बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा लिखित बंगाली उपन्यास है, जो सर्वप्रथम वर्ष 1993 में प्रकाशित हुआ था। अपने विवादित अंशों के कारण इस उपन्यास पर बांग्लादेश तथा भारत के कुछ राज्यों में प्रतिबंध है।45. अंग्रेजी उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' किसने लिखा है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2000](a) शोभा डे(b) आर. के. नारायणन(c) मुल्कराज आनंद(d) अरुंधति रायCorrect Answer: (d) अरुंधति रायSolution:'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' (The God of Small Things) की लेखिका अरुंधति राय हैं, जिस पर उन्हें वर्ष 1997 में बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था।46. 'मृगनयनी' के लेखक कौन हैं? [M.P. P.C.S. (Pre) 2000](a) वृंदावन लाल वर्मा(b) आचार्य चतुरसेन(c) अमृतलाल नागर(d) भगवती चरण वर्माCorrect Answer: (a) वृंदावन लाल वर्माSolution:'मृगनयनी' वृंदावन लाल वर्मा द्वारा लिखित उपन्यास है। इनके अन्य प्रमुख उपन्यास हैं-झांसी की रानी, भुवन विक्रम, संगम, लगन, अहिल्याबाई आदि।47. 'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू' पुस्तक है- [M.P. P.C.S. (Pre) 1991](a) कुलदीप नैयर(b) दुर्गादास(c) नीरद सी. चौधरी(d) जवाहरलाल नेहरूCorrect Answer: (b) दुर्गादासSolution:'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड ऑफ्टर' नामक पुस्तक के लेखक दुर्गादास हैं।48. 'एन इक्वल म्यूजिक' किसने लिखी है? [M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004](a) शोभा डे(b) विक्रम सेठ(c) खुशवंत सिंह(d) अनीता देसाईCorrect Answer: (b) विक्रम सेठSolution:'एन इक्वल म्यूजिक' (An Equal Music) नामक पुस्तक विक्रम सेठ द्वारा लिखित है।49. 'बिखरे मोती' के रचयिता हैं- [M.P. P.C.S. (Pre) 2015 M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004](a) मुक्तिबोध(b) अज्ञेय(c) सुभद्रा कुमारी चौहान(d) दिनकर सोनवलकरCorrect Answer: (c) सुभद्रा कुमारी चौहानSolution:'बिखरे मोती' सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा वर्ष 1932 में प्रकाशित कहानी संग्रह है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 'उन्मादिनी' और 'सीधे-साधे चित्र' की भी रचना की थी।50. 'नौकर की कमीज' के लेखक का क्या नाम है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2004](a) अशोक वाजपेयी(b) विनोद कुमार शुक्ल(c) भवानी प्रसाद मिश्रा(d) प्रभाकर माचवेCorrect Answer: (b) विनोद कुमार शुक्लSolution:'नौकर की कमीज' के लेखक विनोद कुमार शुक्ल हैं।Submit Quiz« Previous123456Next »