Correct Answer: (b) बिहार
Solution:गतका (Gatka) पंजाब का एक सामरिक कौशल (मार्शल आर्ट) है, जिसमें तलवार, लाठी आदि का प्रयोग किया जाता है। 'गतका' शब्द के जन्मदाता सिक्खों के छठे गुरु श्री हर गोविंद साहिब जी को ही माना जाता है। मधुबनी चित्रकारी या मिथिला चित्रकारी भारतीय चित्रकला का एक पारंपरिक रूप है। मिथिला क्षेत्र, बिहार राज्य में स्थित है। सिंधे खबाब्स (Singhey Khababs) सिंधु दर्शन-उत्सव प्रतिवर्ष लेह, लद्दाख में मनाया जाता है। प्रश्नकाल में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर राज्य का भाग था, वर्तमान में लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश हैं।