आधुनिक भारतीय इतिहास (Part-IV)

Total Questions: 42

1. 'मधुबनी' पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) बिहार
Solution:गतका (Gatka) पंजाब का एक सामरिक कौशल (मार्शल आर्ट) है, जिसमें तलवार, लाठी आदि का प्रयोग किया जाता है। 'गतका' शब्द के जन्मदाता सिक्खों के छठे गुरु श्री हर गोविंद साहिब जी को ही माना जाता है। मधुबनी चित्रकारी या मिथिला चित्रकारी भारतीय चित्रकला का एक पारंपरिक रूप है। मिथिला क्षेत्र, बिहार राज्य में स्थित है। सिंधे खबाब्स (Singhey Khababs) सिंधु दर्शन-उत्सव प्रतिवर्ष लेह, लद्दाख में मनाया जाता है। प्रश्नकाल में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर राज्य का भाग था, वर्तमान में लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश हैं।

2. निम्न में किस स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन नहीं होता- [M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) वाराणसी
Solution:वाराणसी में कुंभ मेला नहीं लगता। जबकि अन्य स्थानों नासिक (गोदावरी नदी पर), हरिद्वार (गंगा नदी पर) एवं प्रयाग (प्रयागराज) में संगम (गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती नदी) पर तथा उज्जैन (क्षिप्रा नदी पर) में कुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 12वें वर्ष होता है।

3. महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) 12 वर्ष
Solution:हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन एवं नासिक में अलग समय पर प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला मेला 'कुंभ मेला' कहलाता है। इसे ही पूर्ण कुंभ भी कहा जाता है। इन सभी स्थानों पर प्रत्येक वर्ष मेला आयोजित होता है, किंतु प्रत्येक 12वें वर्ष आयोजित होने वाले मेले को 'कुंभ' या 'पूर्ण कुंभ' मेला कहते हैं। प्रत्येक पूर्ण कुंभ या कुंभ मेले के 6वें वर्ष आयोजित मेले को 'अर्द्ध कुंभ' मेला कहते हैं। 12 कुंभ /पूर्ण कुंभ मेले के बाद अर्थात 144वें वर्ष में आयोजित होने वाला मेला 'महाकुंभ' कहलाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में 2019 में लगने वाले अर्द्धकुंभ का नाम बदल कर कुंभ कर दिया। इसी तरह प्रत्येक 12 वर्ष पर होने वाले कुंभ का नाम महाकुंभ कर दिया गया |

4. किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक
Solution:हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन एवं नासिक में अलग समय पर प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला मेला 'कुंभ मेला' कहलाता है। इसे ही पूर्ण कुंभ भी कहा जाता है। इन सभी स्थानों पर प्रत्येक वर्ष मेला आयोजित होता है, किंतु प्रत्येक 12वें वर्ष आयोजित होने वाले मेले को 'कुंभ' या 'पूर्ण कुंभ' मेला कहते हैं। प्रत्येक पूर्ण कुंभ या कुंभ मेले के 6वें वर्ष आयोजित मेले को 'अर्द्ध कुंभ' मेला कहते हैं। 12 कुंभ /पूर्ण कुंभ मेले के बाद अर्थात 144वें वर्ष में आयोजित होने वाला मेला 'महाकुंभ' कहलाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में 2019 में लगने वाले अर्द्धकुंभ का नाम बदल कर कुंभ कर दिया। इसी तरह प्रत्येक 12 वर्ष पर होने वाले कुंभ का नाम महाकुंभ कर दिया गया |

5. इज्तिमा त्योहार (मेला) मनाया जाता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (b) भोपाल में
Solution:तब्लीगी इज्तिमा मुस्लिम त्योहार है, जो भोपाल में मनाया जाता है। आध्यात्मिक संदेश देने वाली यह सभा विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक मानी जाती है।

6. महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) विचित्रवीर्य
Solution:अर्जुन के पितामह विचित्रवीर्य थे, जिनके दो पुत्र थे पांडु एवं धृतराष्ट्र। अर्जुन पांडु के पुत्र थे।

7. यहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) सिनेगॉग
Solution:यहूदियों के पूजा स्थल को 'सिनेगॉग' कहा जाता है।

8. 'रथ यात्रा' महोत्सव कहां होता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) पुरी
Solution:'रथ यात्रा' महोत्सव का आयोजन ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में होता है।

9. निम्न नृत्य शैलियों में से किसका उद्‌गम पूर्व भारत से है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) मणिपुरी
Solution:प्रश्नगत नृत्य शैलियों में मणिपुरी नृत्य, मणिपुर का नृत्य है, जिसका उद्गम पूर्व भारत (उत्तर पूर्व भारत) से है, शेष अन्य नृत्य दक्षिण भारत के हैं।

10. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) सारंगी
Solution:तुर्क लोग अपने साथ रबाब और सारंगी जैसे कई वाद्य यंत्र तथा नई संगीत पद्धतियां और नियम भी लाए थे। सितार का आविष्कार अमीर खुसरो ने किया। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (d) को माना है, जो कि गलत है।