Correct Answer: (d) महात्मा गांधी - द पायनियर
Solution:'द पायनियर' समाचार-पत्र का प्रारंभ 1865 ई. में इलाहाबाद (प्रयागराज) से जॉर्ज एलेन ने किया था। महात्मा गांधी द्वारा प्रारंभ किए गए समाचार-पत्र थे इंडियन ओपीनियन, हरिजन, यंग इंडिया तथा नवजीवन। अन्य विकल्पों के युग्म सुमेलित हैं।