आधुनिक भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास

Total Questions: 13

11. आर्म्स एक्ट (Arms Act) और वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट (Vernacular Press Act) किस वर्ष पारित किए गए थे? [MTS (T-I) 08 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) 1878
Solution:द इंडियन आर्म्स एक्ट और वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट वर्ष 1878 में पारित किए गए थे।

12. शिक्षा पर वुड्स डिस्पैच (Wood's despatch) नामक व्यापक आदेश-पत्र कब भेजा गया था? [CGL (T-1) 26 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) 1854
Solution:वुड घोषणा-पत्र 'बोर्ड ऑफ कंट्रोल' के अध्यक्ष चार्ल्स वुड द्वारा 19 जुलाई, 1854 को जारी किया गया था। इस घोषणा-पत्र में भारतीय शिक्षा पर एक व्यापक योजना प्रस्तुत की गई थी, जिसे 'वुड का डिस्पैच' कहा गया। इस घोषणा-पत्र को भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता है।

13. 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा भेजा गया वुड का नीतिपत्र (वुड्स डिस्पैच) ....... से संबंधित था। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) शिक्षा
Solution:वुड घोषणा-पत्र 'बोर्ड ऑफ कंट्रोल' के अध्यक्ष चार्ल्स वुड द्वारा 19 जुलाई, 1854 को जारी किया गया था। इस घोषणा-पत्र में भारतीय शिक्षा पर एक व्यापक योजना प्रस्तुत की गई थी, जिसे 'वुड का डिस्पैच' कहा गया। इस घोषणा-पत्र को भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता है।