आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास (UPPCS)Total Questions: 3731. 1817 में, डेविड हेअर द्वारा प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज की स्थापना की गई थी- [U.P. R.O/A.R.O. (Mains), 2021](a) आगरा में(b) कलकत्ता में(c) पटना में(d) वाराणसी मेंCorrect Answer: (b) कलकत्ता मेंSolution:राजा राममोहन राय आधुनिक शिक्षा के सबसे प्रारंभिक प्रचारकों में से एक थे। 1817 ई. में इन्होंने डेविड हेयर एवं एलेक्जेंडर डफ के साथ मिलकर कलकत्ता में प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज की स्थापना की थी। मेयो कॉलेज की स्थापना 1875 ई. में अजमेर में, मुस्लिम ऐंग्लो-ओरियंटल कॉलेज की स्थापना 1875 ई. में अलीगढ़ में एवं दिल्ली कॉलेज की स्थापना 1824 ई. में हुई थी।32. भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2018](संस्थान)(संस्थापक)1. बनारस का संस्कृत कॉलेजविलियम जोंस2. कलकत्ता मदरसावॉरेन हेस्टिंग्स3. फोर्ट विलियम कॉलेजऑर्थर वेलेजलीउपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?(a) 1 और 2(b) केवल 2(c) 1 और 3(d) केवल 3Correct Answer: (b) केवल 2Solution:युग्मों का सही सुमेलन इस प्रकार है-1. बनारस का संस्कृत कॉलेज जोनाथन डंकन (1791 ई.)2. कलकत्ता मदरसा वॉरेन हेस्टिंग्स (1780 ई.)3. फोर्ट विलियम कॉलेज लॉर्ड रिचर्ड कोले वेलेजली (1800 ई.)अतःविकल्प (b) सही उत्तर होगा।33. वेलेजली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस लिए की थी? [I.A.S. (Pre) 2020](a) उसे लंदन में स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐसा करने के लिए कहा था।(b) वह भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरुचि पुनः जाग्रत करना चाहता था।(c) वह विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना चाहता था।(d) वह ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना चाहता था।Correct Answer: (d) वह ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना चाहता था।Solution:कलकत्ता में ईस्ट इंडिया कंपनी के तत्कालीन गवर्नर जनरल वेलेजली द्वारा 10 जुलाई, 1800 को फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की गई। इस कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सिविल सेवकों को भारत में प्रशासन हेतु फारसी और हिंदुस्तानी भाषा की शिक्षा देना था।34. फोर्ट विलियम कॉलेज कलकत्ता के संदर्भ में, कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]1. इसकी स्थापना 10 जून, 1800 को कलकत्ता के फोर्ट विलियम कॉम्पलेक्स में हुई थी।2. इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश अधिकारियों को भारतीय भाषाओं की शिक्षा देना था।नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-कूट :(a) केवल 1(b) केवल 2(c) 1 और 2 दोनों(d) न तो 1 नाही 2Correct Answer: (b) केवल 2Solution:कलकत्ता में ईस्ट इंडिया कंपनी के तत्कालीन गवर्नर जनरल वेलेजली द्वारा 10 जुलाई, 1800 को फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की गई। इस कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सिविल सेवकों को भारत में प्रशासन हेतु फारसी और हिंदुस्तानी भाषा की शिक्षा देना था।35. निम्नलिखित में से किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी? [U.P. P.C.S. (Mains) 2005](a) बाल गंगाधर तिलक(b) स्वामी विवेकानंद(c) महात्मा गांधी(d) मदन मोहन मालवीयCorrect Answer: (d) मदन मोहन मालवीयSolution:भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए मदन मोहन मालवीय ने प्रबल रूप से वकालत की थी। मदन मोहन मालवीय अग्रणी राष्ट्रवादी तथा देशभक्त थे। वे आरंभ में एक स्कूल अध्यापक तथा बाद में व्यवसाय से वकील रहे।36. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास निम्न में से किसने किया था? [U.P. P.C.S. (Mains) 2003](a) मदन मोहन मालवीय(b) महाराजा विभूति नारायण सिंह(c) लॉर्ड हार्डिंग(d) एनी बेसेंटCorrect Answer: (c) लॉर्ड हार्डिंगSolution:बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास 4 फरवरी, 1916 को बसंत पंचमी के दिन तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग II द्वारा किया गया था।37. निम्नलिखित में से किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया? [U.P. P.C.S. (Mains) 2011](a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ(c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालयCorrect Answer: (c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसीSolution:दिए गए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को सबसे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया था। इसकी स्थापना का श्रेय 1916 ई. में महामना मदन मोहन मालवीय जी को जाता है।Submit Quiz« Previous1234