1. यह प्रायः सार्वत्रिक होता है।
II. यह तीन न्युक्लियोटाइड क्षारकों का बना होता है, जो 20 अमिनो अम्लों के संगत होते हैं।
III. यह अनतिव्यायी, गैर-अस्पष्ट एवं कोमारहित होता है।
IV. इनमें एक प्रारम्भन एवं एक समापन कोडॉन होता है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:जेनेटिक कोड प्रायः सार्वत्रिक (Universal) होता है। प्रत्येक जेनेटिक कोड तीन न्युक्लियोटाइड क्षारकों का बना होता है, जो 20 अमीनों अम्लों के संगत होते हैं। इस प्रकार आनुवंशिक कूट पद्धति में 4) = 64 त्रिगुणी संकेत शब्द (Triplet Code Words) होते हैं, जिन्हें कोडॉन (Codon) कहते हैं। ये अनतिव्यापी, (Non-overlapping) गैर-अस्पष्ट (Non-ambiguous) एवं कोमारहित (Commaless) होते हैं। आनुवंशिक कोड के 64 कोडॉन्स में से 3 कोडॉन (UAA, UGA, UAG) ऐसे होते हैं, जो किसी भी अमीनो अम्ल को संकेत नहीं देते हैं। इनको समापन कोडॉन (Stop Codon) या नॉनसेन्स कोडॉन कहते हैं। AUG (मेथियोनीन नामक अमीनों अम्ल का) कोडॉन को प्रारम्भन कोडॉन (Initiation Codon) कहते हैं।