1. यह राष्ट्रपति के द्वारा उद्घोषित किया जाता है।
ii . दो माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए।
iii. एक माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए।
iv. संसद के साधारण बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
v. संसद के 2/3 बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
vi. संसद के साधारण बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
vii. संसद के 2/3 बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
viii. इस पर संसद के संयुक्त अधिवेशन में स्वीकृति ली जा सकती है।
Correct Answer: (c) i iii V vi
Note: अनुच्छेद 352 के अनुसार, युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर तथा मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा करता है। आपातकाल की उद्घोषणा के एक माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए। आपात की उद्घोषणा को या उसे जारी रखने का अनुमोदन करने वाले संकल्पों को संसद के प्रत्येक सदन द्वारा उस सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उस सदन के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा पारित करना होगा। आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के साधारण बहुमत द्वारा वापस लिया जा सकता है।