आयोजना (पंचवर्षीय योजना)

Total Questions: 43

21. द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-61) का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में से किस लक्ष्य को प्राप्त करना था ? [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली), CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) भारी उद्योगों पर फोकस के साथ तेजी से औद्योगीकरण
Note:

भारत में दूसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि वर्ष 1956 से वर्ष 1961 तक थी। यह योजना पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य भारी उद्योगों पर फोकस के साथ तेजी से औद्योगीकरण करना था।

22. वर्ष 2021 में नीति आयोग द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में रहने वाली आबादी में से कितने प्रतिशत लोग गरीब हैं? [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (c) 8.81%
Note:

वर्ष 2021 में सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में रहने वाली आबादी में लगभग 8.81 प्रतिशत लोग गरीब थे। ध्यातव्य है कि रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक गरीब आबादी वाला राज्य बिहार है।

23. पहली पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई? [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (IV-पाली), CHSL (T-I) 06 जून, 2022 (II-पाती)]

Correct Answer: (c) 1 अप्रैल, 1951 को
Note:

प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष 1951 से प्रारंभ की गई थी, जो हैरॉड-डोमर मॉडल पर आधारित थी। इस योजना की अवधि। अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956 तक थी। प्रथम पंचवर्षीय योजना में मुख्य प्राथमिकता कृषि, मूल्य स्थिरता, विद्युत तथा परिवहन पर दिया गया।

24. जब भारत में पहली पंचवर्षीय योजना तैयार की गई थी, तब ....... योजना आयोग के अध्यक्ष थे। [CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (c) जवाहरलाल नेहरू
Note:

भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) के समय योजना आयोग के अध्यक्ष भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे। गौरतलब है कि वर्तमान में योजना आयोग को नीति आयोग से प्रतिस्थापित कर दिया गया है।

25. भारत के योजना आयोग को ....... में नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था। [CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) 2015
Note:

1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग को एक नए संस्थान नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। ध्यातव्य है कि नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। नीति आयोग का उद्देश्य सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना है।

26. भारत में निर्देशात्मक नियोजन (Indicative Planning) को ....... पंचवर्षीय योजना के दौरान अपनाया गया था। [CHSL (T-I) 10 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) आठवीं
Note:

भारत में आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) के दौरान निर्देशात्मक योजना (Indicative Planning) को अपनाया गया था। गौरतलब है की आठवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य फोकस उद्योगों के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना था।

27. इनमें से कौन-सा पंचवर्षीय योजनाओं के तहत किए गए कृषि से संबंधित सुधारों में से एक नहीं है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (c) किराया प्राधिकरण विभाग का गठन
Note:

उपर्युक्त विकल्पों में किराया प्राधिकरण विभाग का गठन भारत में पंचवर्षीय योजना के तहत किए गए कृषि से संबंधित सुधारों में से एक नहीं है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

28. वैश्विक वित्तीय संकट भारत में किस पंचवर्षीय योजना पर हावी हो गया ? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
Note:

भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) पर वैश्विक वित्तीय संकट हावी हो गया था। ध्यातव्य है कि इस पंचवर्षीय योजना का मूल वाक्य तीव्र और अधिक समावेशी विकास था। इस योजना की लक्षित और वास्तविक विकास दर क्रमशः 9 प्रतिशत और 8 प्रतिशत थी।

29. इनमें से कौन-सा तीन क्रमिक पंचवर्षीय योजनाओं के बनने के बाद पंचवर्षीय योजनाओं के विराम का एक कारण नहीं था? [CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) खाड़ी युद्ध
Note:

भारत में अनवरत तीन क्रमिक पंचवर्षीय योजना के पश्चात योजना अवकाश (1966-69) का समय था, जिसका कारण भारत-पाक युद्ध, मुद्रा अवमूल्यन और दो वर्ष सूखे की स्थिति थी।

30. भारत में किस पंचवर्षीय योजना को महालनोबिस योजना कहा जाता है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (II-पाली), CHSL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (IV-पाली), CGL (T-I) 09 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Note:

भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-1961) प्रो. पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी। इस योजना का उद्देश्य देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना था।