आयोजना (पंचवर्षीय योजना)

Total Questions: 43

41. निम्नलिखित में से कौन-सा पंचवर्षीय योजनाओं का एक लक्ष्य नहीं था? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) सुरक्षा
Note:

भारत में पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य निष्पक्षता, आत्मनिर्भरता और विकास था, जबकि सुरक्षा इसका लक्ष्य नहीं था।

42. 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव ने ....... का आधार बनाया। [CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Note:

वर्ष 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव ने द्वितीय पंचवर्षीय योजना को आधार बनाया। ध्यातव्य है कि भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961 तक थी। इस योजना का उद्देश्य देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना था।

43. किस पंचवर्षीय योजना के बाद से सार्वजनिक क्षेत्रक पर बहुत अधिक जोर नहीं दिया गया? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) नौवीं योजना
Note:

नौवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास को दिया गया तथा नौवीं योजना के बाद से सार्वजनिक क्षेत्र पर बहुत अधिक जोर नहीं दिया गया।