Correct Answer: (b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Note: वर्ष 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव ने द्वितीय पंचवर्षीय योजना को आधार बनाया। ध्यातव्य है कि भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961 तक थी। इस योजना का उद्देश्य देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना था।