Correct Answer: (c) अधिक तीव्र एवं ज्यादा समावेशीय संवृद्धि
Solution:11वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल वर्ष 2007-2012 था। इस योजना में सर्वाधिक जोर 'तीव्रतर एवं अधिक समावेशी संवृद्धि' (Towards Faster and More Inclusive Growth) पर दिया गया था, जबकि 12वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक जोर 'तीव्रतर' धारणीय एवं अधिक समावेशीय संवृद्धि' (Faster, Sustainable and More Inclusive Growth) पर दिया गया।