Correct Answer: (b) व्यापार कर से
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। उत्तर प्रदेश बजट 2024-25 के अनुसार, राज्य को करों से मिलने वाली आय-राज्य वस्तु एवं सेवा कर 1,14,248.73 करोड़ रुपये, राज्य उत्पाद शुल्क से 58,307.56 करोड़ रुपये, स्टाम्प एवं पंजीकरण से 35,651.93 करोड़ रुपये तथा बिक्री व्यापार कर से 42,733.16 करोड़ रुपये प्राप्ति का अनुमान है।