(उत्तर प्रदेश) आर्थिक परिदृश्य

Total Questions: 51

31. व्यापार सुविधा केंद्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उत्तर प्रदेश के जनपद में हुई- [U.P. R.O/A.R.O. (Pre) (Re-Exam), 2018]

Correct Answer: (b) वाराणसी
Solution:प्रथम 'दीन दयाल हस्तकला संकुल' व्यापार सुविधा केंद्र जो वाराणसी में अवस्थित है, को प्रधानमंत्री द्वारा 22 सितंबर, 2017 को राष्ट्र को समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा इस केंद्र की आधारशिला नवंबर, 2014 में रखी गई थी। वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2014-15 के बजट में वाराणसी के हथकरघों, हस्तशिल्प और रेशम उत्पादों को विकसित करने तथा बढ़ावा देने और वाराणसी के बुनकरों, कारीगरों और उद्यमियों को आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र तथा शिल्प संग्रहालय की स्थापना करने की घोषणा की गई थी।

32. वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान था, लगभग- [U.P.P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (b) 76 प्रतिशत
Solution:वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान लगभग 76 प्रतिशत था। उत्तर प्रदेश बजट अनुमान, 2024-25 के अनुसार, स्वयं के कर राजस्व में अप्रत्यक्ष करों का योगदान लगभग 84.34 प्रतिशत तथा प्रत्यक्ष करों का योगदान लगभग 15.66 प्रतिशत है।

33. उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की- [U.P.P.C.S. (Mains), 2009]

Correct Answer: (c) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
Solution:उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर 10वीं पंचवर्षीय योजना में प्राप्त की है। इस योजना में 10.8 प्रतिशत वृद्धि हुई, जो उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक औद्योगिक वृद्धि दर है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक वृद्धि दर 6वीं पंचवर्षीय योजना में 9.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

34. उत्तर प्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही- [U.P. Lower Sub. (Mains), 2013]

Correct Answer: (c) नवीं योजना में
Solution:नवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास दर नकारात्मक रही। इस दौरान औद्योगिक विकास दर (-) 0.9 प्रतिशत रही।

35. तीव्र औद्योगीकरण हेतु निवेश करने तथा रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राज्य का पहला आंकड़ा केंद्र स्थापित करेगा- [U.P. R.O/A.R.O. (Mains), 2016]

Correct Answer: (b) ग्रेटर नोएडा में
Solution:उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेस को मजबूत करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने 24 अक्टूबर, 2020 को घोषणा की कि ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला आंकड़ा केंद्र (Data Centre) स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र न केवल राज्य में ई-गवर्नेस को मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा और राज्य तथा अन्य जगहों पर आईटी व्यवसाय को सहायता प्रदान करेगा।

36. विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर आगम में प्रत्यक्ष करों का अंश- [U.P.P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (b) बढ़ा है
Solution:प्रश्नकाल से विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर आगम में प्रत्यक्ष करों का अंश बढ़ा था। उत्तर प्रदेश बजट अनुमान, 2024-25 के अनुसार, स्वयं के कर राजस्व में यह लगभग 15.66 प्रतिशत है।

37. उत्तर प्रदेश में मूल्यवर्धित कर (वैट) लागू हुआ- [U.P.P.C.S. (Mains), 2009]

Correct Answer: (b) 1 जनवरी, 2008 से
Solution:मूल्यवर्धित कर (Value Added Tax-VAT) झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु राज्यों को छोड़कर देश के सभी राज्यों ने एक साथ लागू किया। बाद में तमिलनाडु ने भी इसे लागू करने का निर्णय लिया। उ.प्र. में मूल्यवर्धित कर (VAT) 1 जनवरी, 2008 से लागू हुआ।

38. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) (Spl.), 2004]

Correct Answer: (a) बागपत
Solution:प्रश्नकाल में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते थे। फरवरी, 2009 तक की स्थिति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण गरीब (2.6%) हैं, जबकि चित्रकूट जिले में गरीबी रेखा से नीचे सर्वाधिक गरीब (81.5%) पाए जाते हैं। सबसे कम शहरी गरीब शाहजहांपुर (3.3%) तथा सर्वाधिक शहरी गरीब चंदौली (74.5%) में हैं।

39. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर 14, 2011 को निश्चित किए गए नयी आवास नीति के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू. एस.) के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे, जिनकी मासिक आय होगी - [U.P. Lower Sub.(Pre), 2009]

Correct Answer: (a) रु 5,000 तक
Solution:वर्ष 2011 में उत्तर प्रदेश में निश्चित की गई नई आवास नीति के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लाभग्राही व्यक्तियों के लिए निर्धारित मासिक आय 5,000 रुपये तक है। जनवरी, 2017 में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, तीन लाख रुपये वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के रूप में परिभाषित किया गया है।

40. नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2021 तक शामिल किया गया है? [U.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 8
Solution:वर्ष 2018 में नीति आयोग द्वारा शुरू किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जून, 2021 तक देश के कुल 112 आकांक्षी जिलों में उत्तर प्रदेश के आठ (8) जिले शामिल हैं। ये जिले है-सोनभद्र, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, चंदौली, बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती।