1. कसावा 2. क्षतिग्रस्त गेहूं के दाने 3. मूंगफली के बीज
4. कुलथी (Horse gram) 5. सड़ा आलू 6. चुकंदर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
Correct Answer: (a) केवल 1, 2, 5 और 6
Solution:4 जून, 2018 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति, 2018 की घोषणा की गई थी। कच्चे तेल के आयात में कमी लाना तथा घरेलू स्तर पर जैव-ईंधन के उत्पादन को बढ़ाना इस नीति का प्रमुख उद्देश्य है। इसके अनुसार, जैव-ईंधन के रूप में एथेनॉल के उत्पादन हेतु गन्ने के रस, चुकंदर, मकई (Corn), कसावा, सड़े हुए आलू तथा क्षतिग्रस्त अनाज जैसे गेहूं, चावल आदि का उपयोग कच्चे माल (Raw Materials) के रूप में हो सकता है।