Correct Answer: (a) आवृत्तबीजी पादप से
Solution:कुनैन (Quinine) मलेरिया के उपचार के लिए एक प्रमुख ओषधि है, जिसे सिनकोना (Cinchona) नामक पौधे की छाल (Bark) से प्राप्त किया जाता है। यह पौधा एक आवृत्तबीजी पादप (Angiospermic plant) है। कुनैन एक प्राकृतिक श्वेत क्रिस्टलीय एल्केलॉयड है, जिसका स्वाद तीखा होता है। इसका उपयोग जोड़ों के दर्द (Arthritis) तथा प्रियान (Prion) से उत्पन्न रोगों के उपचार में भी किया जाता है।