कथन (A) : वायुमण्डल में नमी की मात्रा अक्षांश से संबद्ध है।
कारण (R): नमी को जलवाष्प के रूप में रखने की क्षमता तापमान से संबद्ध है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट :
Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Note: वायुमण्डल में नमी की मात्रा का संबंध मुख्यतः तापक्रम से होता है। अतः कारण (R) सही है। नमी की मात्रा बढ़ते अक्षांशों के अनुसार, घटती जाती है अर्थात उष्णतर कटिबंध में नमी का प्रतिशत 2.6, 50° अक्षांश पर नमी का प्रतिशत 0.9 तथा 70° अक्षांश पर नमी का प्रतिशत 0.2 ही रह जाता है। धरातल से केवल 5 किमी. की ऊंचाई तक ही वायुमण्डल में समस्त नमी का 90 प्रतिशत संचित रहता है। अतः कथन (A) भी सही है। चूंकि नमी/ जलवाष्प तथा तापमान में प्रत्यक्ष संबंध है अर्थात तापमान बढ़ने पर नमी की मात्रा भी बढ़ती है। इसलिए कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या भी करता है।