Correct Answer: (a) Ge<Ga < Sc < Ca
Solution:Ge<Ga < Sc < Ca | धात्विक गुण- किसी तत्व द्वारा इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन या कैटायन बनाने की प्रवृत्ति। यह समूह में नीचे की ओर बढ़ता है और एक आवर्त में घटता है। आवर्त 4 के तत्व पोटैशियम (K), कैल्शियम (Ca), स्कैंडियम (Sc), टाइटेनियम (Ti), वैनेडियम (V), क्रोमियम (Cr), मैंगनीज (Mn), आयरन (Fe). कोबाल्ट (Co), निकेल (Ni), कॉपर (Cu), जिंक (Zn), गैलियम (Ga), जर्मेनियम (Ge), आर्सेनिक (As), सेलेनियम (Se), ब्रोमीन (Br) और क्रिप्टॉन (Kr) |