इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-III)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन वेब ब्राउजर नहीं है? [R.R.B. Online J.E. Exam 27th Aug. 2015 (I-Shift)]

Correct Answer: (c) एच.टी.एम.एल.
Solution:HTML' हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज' (Hyper Text Markup Language) का संक्षिप्त रूप है। जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा (Language) है। इसमें हर पेज टेक्स्ट, चित्र, ध्वनि क्लिप, वीडियो क्लिप, एनिमेशन और विभिन्न चीजों का संयोग (Combination) है।

12. वेब ब्राउजर (web browser) में, वेब पेजों को प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (a) सर्च इंजन (Search Engine)
Solution:सर्च इंजन (Search Engine) वेब ब्राउजर में, वेब पेजों को प्रदर्शित करने के लिए उत्तरदायी होता है।

13. गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) क्रोम
Solution:क्रोम, गूगल द्वारा विकसित किया गया वेब ब्राउजर है। इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर का विकास माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने किया है। 'फायरफॉक्स ब्राउजर' मोजिला फाउंडेशन तथा उसकी सहायक मोजिला कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है, जबकि सफारी एप्पल कंपनी का वेब ब्राउजर है।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राउजर नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (b) गूगल ऐप्स
Solution:वेब ब्राउजर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो कि विश्वव्यापी वेब या स्थानीय सर्वर पर उपलब्ध लेख, छवियों (Images), चलचित्रों (Videos), संगीत (Audio) और अन्य जानकारियों (Information) इत्यादि को देखने तथा अन्य इंटरनेट सुविधाओं के प्रयोग करने में प्रयुक्त होता है। ओपेरा, विवाल्डी एवं मोजिला फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के उदाहरण हैं, जबकि गूगल ऐप्स वेब ब्राउजर नहीं है।

15. क्रोम बाउजर के आखिरी टैब में जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 28/12/2020-11]

Correct Answer: (a) CTRL+9
Solution:क्रोम ब्राउजर के अखिरी टैब में जाने के लिए CTRL +9 शार्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

16. Chrome Browser में वर्तमान टैब के दाईं ओर के ब्राउजर टैब को सक्रिय करने के लिए, निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-111]

Correct Answer: (d) Ctrl + पेज डाउन
Solution:क्रोम ब्राउजर में वर्तमान टैब के दाईं ओर के ब्राउजर टैब को सक्रिय करने के लिए, Ctrl + पेज डाउन की-बोर्ड शॉट-कट का प्रयोग किया जाता है।

17. क्रोम ब्राउजर में इसकी डिफॉल्ट सेटिंग में जूम फीचर को रीसेट करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-III]

Correct Answer: (a) CTRL+0
Solution:क्रोम ब्राउजर में इसकी डिफॉल्ट सेटिंग में जूम फीचर को रीसेट करने के लिए CTRL+0 की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

18. क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) में बाईं ओर प्रत्येक खुले टैब में जाने के लिए, निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-II]

Correct Answer: (b) Ctrl+Shift+Tab
Solution:क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) में बाईं ओर प्रत्येक खुले टैब में जाने के लिए Ctrl + Shift + Tab की-बोर्ड शॉटर्कट का प्रयोग किया जाता है।

19. Chrome Browser में वर्तमान टैब के बाईं ओर के ब्राउजर टैब को सक्रिय करने के लिए, निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-1]

Correct Answer: (d) Ctrl + पेज अप
Solution:Chrome Browser में वर्तमान टैब के बाईं ओर के ब्राउजर टैब को सक्रिय करने के लिए Ctrl + पेज अप की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है, जबकि दाईं ओर के ब्राउज टैब को सक्रिय करने के लिए Ctrl + पेज डाउन की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

20. क्रोम ब्राउज़र में वेब पेज का सोर्स कोड देखने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [FOCUS Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-1]

Correct Answer: (d) CTRL+U
Solution:क्रोम ब्राउजर में वेब पेज का सोर्स कोड देखने के लिए की बोर्ड शॉर्टकट CTRL + U का उपयोग किया जाता है। सोर्स कोर्ड को सामान्यतः प्रोग्रामिंग स्टेटमेंट के रूप में जाना जाता है, जो एक प्रोग्रामर द्वारा टेक्स्ट एडिटर या विजुअल प्रोग्रामिंग टूल के साथ बनाए जाते हैं।