इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-III)

Total Questions: 50

21. क्रोम ब्राउजर में डाउनलोड विंडो खोलने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-II]

Correct Answer: (a) Ctrl+J
Solution:क्रोम ब्राउजर में डाउनलोड विंडो खोलने के लिए Ctrl + J की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है। Ctrl + D की का प्रयोग बुकमार्क बनाने में अथवा वर्तमान पृष्ठ को पसंदीदा (favourite) में जोड़ने में किया जाता है।

22. यदि कोई वेबसाइट PHP, MySQL और HTML का उपयोग करके विकसित की जाती है, तो विकसित वेबसाइट का प्रकार क्या होगा? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (b) डायनैमिक
Solution:यदि कोई वेबसाइट PHP, My SQL और HTML का उपयोग करके विकसित की जाती है, तो विकसित वेबसाइट का प्रकार डायनैमिक (dynamic) होगा। PHP एक सर्वर - साइट स्क्रिप्टिंग भाषा है, जो अपने सरलतम रूप में HTML में एम्बेडेड है।

23. निम्नलिखित में से क्या एक सर्च इंजन नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-III]

Correct Answer: (c) सफारी
Solution:सफारी, एप्पल कंपनी द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर है, जबकि अन्य सभी सर्च इंजन हैं।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोकप्रिय वेब-आधारित सर्च (Search) इंजन का उदाहरण नहीं है? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (b) (Access) एक्सेस
Solution:याहू (Yahoo), गूगल (Google) व बिंग (Bing) लोकप्रिय वेब-आधारित सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है, जबकि एक्सेस एक डेटाबेस मैनेजमेंट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

25. जब हम गूगल सर्च इंजन में कोई विशिष्ट शब्द और उसका पर्यायवाची खोजना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस ऑपरेटर का उपयोग किया जा सकता है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (a) टिल्ड
Solution:जब उपयोगकर्ता गूगल सर्च इंजन में कोई विशिष्ट शब्द (Spe-cific word) और उसका पर्यायवाची खोजना चाहते हैं, तो उन्हें टिल्ड (Tilde.) () ऑपरेटर का उपयोग करना चाहिए, जबकि यदि उपयोगकर्ता कोई शब्द बाहर रखना चाहता है, तो उसे माइनस (-) ऑपरेटर का उपयोग करना चाहिए।

26. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (d) ऑरकुट
Solution:'ऑरकुट' इंटरनेट पर एक प्रसिद्ध 'सामाजिक तंत्र व्यवस्था समूह' (Social Network) थी, जो कि गूगल समूह द्वारा वर्ष 2014 तक संचालित (Operate) की गई। सर्च इंजन 'विश्व व्यापी वेब' (World Wide Web) पर सूचना की खोज के लिए बनाया गया है। गूगल, अल्टाविस्टा तथा साइंस डायरेक्ट सर्च इंजन हैं।

27. सभी सर्च इंजन_______ डाटा का प्रयोग करते हैं जहां डाटा खुद से जनित होता है जैसे तार्किक डाटाबेस डिजाइन। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) मेटा
Solution:सर्च इंजन ऐसे वेबसाइट होते हैं, जो उपयोगकर्ता के इनपुट संबंधित सूचनाओं को खोजकर वेबसाइट पर उनकी सूची प्रदर्शित करते हैं। सभी सर्च इंजन मेटा डेटा का प्रयोग करते हैं, जहां डेटा खुद से जनित होता है; जैसे तार्किक डेटाबेस डिजाइन आदि।

28. इनमें से कौन-सा सर्च इंजन नहीं हैं? [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) WWW
Solution:दिए गए विकल्पों में से WWW सर्च इंजन का उदाहरण नहीं है, जबकि duckduckgo.com, bing.com, yahoo.com आदि सर्च इंजन के प्रमुख उदाहरण है। WWW हाइपर मीडिया पर आधारित सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी है, जो हाइपर टेक्स्ट ग्राफिक्स मल्टीमीडिया पर लगभग सभी विषयों/क्षेत्रों से संबंधित सूचना मुहैया कराना अनुमत करता है।

29. इंटरनेट के संबंध में_______ एक सर्च इंजन नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 14/12/2020-111]

Correct Answer: (c) www.somalya.com
Solution:इंटरनेट के संदर्भ में www.somalya.com एक सर्च इंजन नहीं है, जबकि www.google.com, www.bing.com, www.yahoo.com एक प्रकार के सर्च इंजन हैं।

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब सर्च इंजन नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-111]

Correct Answer: (c) सफारी
Solution:सफारी एक वेब सर्च इंजन नहीं है, जबकि बिंग, गूगल, बायद् (Baidu) आदि सर्च इंजन हैं। बिंग, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित सर्च इंजन है।