इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-III)

Total Questions: 50

31. उकडकगो (DuckDuckGo) है, एक- [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (a) सर्च इजन
Solution:डकडकगो (Duckduckgo) एक सर्च इंजन है। यह सर्च इंजन यूरोप में काफी लोकप्रिय है। इसकी विशेषता है कि यह उपयोगकर्ताओं (Users) से संबंधित जानकारियों (Information) को अन्य सर्च इंजनों जैसे गूगल की भांति एकत्रित नहीं करता है।

32. यह बताएं कि निम्न कथन सही है या गलत। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

(i) गूगल एक वेब सर्च इंजन है और इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाया जाता है।

(ii) बिंग एक वेब सर्च इंजन है जिसका मालिक गूगल है और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाया जाता है।

Correct Answer: (b) (i) गलत (ii) गलत
Solution:उपर्युक्त दोनों कथन असत्य हैं; क्योंकि गूगल वेब सर्च इंजन है एवं गूगल इंटरनेट पर आधारित है। गूगल, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. के दो छात्रों लैरी पेज (Larry page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) द्वारा स्थापित की गई थी। इसे Alphabet (Google की Parent Company) द्वारा चलाया जाता है, जबकि बिंग एक सर्च इंजन है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित किया गया।

33. गूगल सर्च कंपनी की स्थापना में_____द्वारा की गई थी। [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) यू.एस., लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
Solution:गूगल सर्च कंपनी की स्थापना यू.एस. में लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) द्वारा की गई थी। गूगल एक वेब सर्च इंजन है। सर्च इंजन का कार्य इंटरनेट पर डेटा सर्च करना तथा डिस्प्ले करना है।

34. ________सर्च इंजन इन्फॉर्मेशन के लिए कई सर्च इंजनों को लगातार रिक्वेस्ट भेजता है और रिजल्ट को कंपाइल करता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (a) मेटा
Solution:मेटा सर्च इंजन सूचनाओं के लिए कई 'सर्च इंजनों को लगातार रिक्वेस्ट भेजता है और रिजल्ट को संकलित (Compile) करता है। ये इंजन उपयोगकर्ता (User) से इनपुट लेकर थर्ड पार्टी सर्च इंजन से रिजल्ट लेकर उपयोगकर्ता को आउटपुट देते हैं।

35. निम्न में से कौन एक सर्च इंजन है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

(i) रेडिफ डॉट मेल

(ii) गूगल डॉट कॉम

(iii) याहू

Correct Answer: (d) (ii) तथा (iii)
Solution:गूगल डॉट कॉम (google.com), याहू (Yahoo) सर्च तथा बिंग (bing) आदि प्रमुख सर्च इंजन हैं। हाल ही में बच्चों के लिए Kiddle सर्च इंजन गूगल द्वारा विकसित (Develop) किया गया है। सर्च इंजन का प्रयोग विभिन्न सूचनाओं (Information) को प्राप्त करने में किया जाता है।

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) बाइडू
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से बाइडू (Baidu) एक सर्च इंजन है, जिसका विकास चीन की बाइडू कंपनी द्वारा किया गया है।

37. गूगल सर्च इंजन में वर्तमान पेज को पुनः लोड करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा की-बोर्ड शॉर्टकट है? [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (a) F5
Solution:वेब ब्राउजर के वर्तमान पेज को पुनः लोड (Reload) करने के लिए F5 की-बोर्ड शॉर्टकट (Shortcut) का प्रयोग किया जाता है।

38. वेब ब्राउजर पर वर्तमान वेबपेज को बुकमार्क करने के लिए निम्नलिखित में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (b) कंट्रोल +D
Solution:वेब ब्राउजर पर वर्तमान वेबपेज को बुकमार्क करने के लिए कंट्रोल + D (Ctrl+ D) की-बोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

39. आपस में संबंधित वेब पेजों का एक संग्रह कहलाता है- [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-III]

Correct Answer: (b) वेबसाइट
Solution:परस्पर संबंधित वेब पेजों का एक संग्रह वेबसाइट कहलाता है। वेबसाइट इंटरनेट पर किसी कंपनी, संस्था आदि का सूचना केंद्र है।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा, विभिन्न संबंधित वेब पेजों का एक केंद्रीय स्थान है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-11]

Correct Answer: (d) वेबसाइट
Solution:वेबसाइट विभिन्न संबंधित वेब पेजों का एक केंद्रीय संस्थान है। एक ही डोमेननेम के अंतर्गत पाए जाने वाले वेबपेज का संकलन वेबसाइट कहलाता है। किसी वेबसाइट में एक अधिक वेबपेज हो सकते हैं। वेबसाइट के विभिन्न पेज आपस में हाइपरलिंक द्वारा जुड़े होते हैं।