Correct Answer: (b) वर्ल्ड वाइड वेब
Solution:वर्ल्ड वाइड वेब द्वारा एड्रेसिंग योजना का प्रयोग किया जाता है. जिसे 'यूआरएल' (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) के नाम से जाना जाता है, जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहां है। 'यूआरएल' इंटरनेट पर 'ऑब्जेक्ट' को स्थित करने की एक मानक विधि (Standard Method) है। 'ऑब्जेक्ट' एक सामान्य टर्म है। ये एक फाइल, पेज, टेबल, फॉर्म (Form), डेटाबेस, ऑडियोक्लिप, वीडियोक्लिप, इमेज, फीगर एवं दस्तावेज इत्यादि हो सकता है।