इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-III)

Total Questions: 50

41. इंटरनेट पर दिखाई देने वाले इलेक्ट्रॉनिक पेजों को_______के नाम से जाना जाता है। [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-1]

Correct Answer: (d) web pages (वेबपेजेज)
Solution:इंटरनेट पर दिखाई देने वाले इलेक्ट्रॉनिक पेजों को वेब पेजेज (Web Pages) के नाम से जाना जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब पर एक वेब पेज एक हाइपर टेक्स्ट दस्तावेज होता है। वेब पेज नाम एक किताब में एक साथ बंधे कागज के पन्नों का एक रूपक है। एक वेबसाइट में सामान्य डोमेन के तहत एक साथ कई वेब पेज जुड़े होते हैं।

42. _______खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) पोर्टल
Solution:पोर्टल (Portal) खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। पोर्टल का शाब्दिक अर्थ होता है-प्रवेश द्वार। इंटरनेट से जुड़ने पर कई प्रकार के पोर्टल मिलते हैं। यह अंतर्जाल के अथाह सागर में एक लंगर की तरह कार्य करता है। इन पर विभिन्न स्रोतों से जानकारियां एकत्रित कर व्यवस्थित रूप में उपलब्ध कराई जाती है।

43. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वेब प्रकाशन टूल (Tool) है-

Correct Answer: (b) मुख्य पृष्ठ (Front Page)
Solution:माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित फ्रंट पेज (Front Page) एक वेब प्रकाशन टूल (Web LaunchTool) है।

44. होम पेज, किसी वेबसाइट का_______पेज होता है। [Delhi Police Constable Exam 02/12/2020-11]

Correct Answer: (a) पहला
Solution:होम पेज, किसी वेबसाइट का पहला पेज होता है। होम पेज किसी साइट का डिफॉल्ट या फ्रंट पेज होता है। URL के लोड होने पर विजिटर को दिखने वाले प्रथम पेज को होम पेज से परिभाषित किया जाता है। उपयोगकर्ता अनुभव को निर्देशित करने के तरीके के रूप में वेब प्रबंधक होम पेज को नियंत्रित कर सकते हैं।

45. प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है, इसका- [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) गृह पृष्ठ
Solution:किसी वेबसाइट का प्रथम पेज गृह पृष्ठ (Home Page) कहलाता है। होम पेज से उस वेबसाइट के अन्य पेजों के बारे में जानकारी मिल जाती है।

46. वेबसाइट खोलने के बाद वेब ब्राउजर द्वारा प्रदर्शित पहले पृष्ठ को_______कहा जाता है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) होम पेज
Solution:वेबसाइट खोलने के बाद वेब ब्राउजर द्वारा प्रदर्शित (Represent) प्रथम पृष्ठ (Page) को होम पेज (Home Page) कहा जाता है।

47. एड्रेस में डोमेन का नाम क्या है तथा किस वेब पेज से संबंधित है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए: [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (d) textbook.htm
Solution:http://www.ncert.nic.in/textbook/texbook.htm) एड्रेस में ncert.nic.in डोमेन का नाम है, जिसमें in (India) एक कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन है। तथा यह textbook.htm नामक वेबपेज से संबंधित है। डोमेन नेम एक ऐसी पद्धति है जो इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नामकरण करता है, जिससे उस वेबवाइट की पहचान हो सके।

48. इनमें से चलित वेबपेज बनाने के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर- कौन सा है? [RSSB, Comp. Operatar-2023]

Correct Answer: (d) रूबी
Solution:दिए गए विकल्पों में से चलित वेबपेज (dynamic web page) बनाने के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर रूबी (Ruby) है।

49. ______द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है, जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है, कि वेब पर फाइल कहां है? [S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (1- R.R.B. कोलकाता (बी./इले./अ. लोको पायलट) परीक्षा, 2005 1) 17 अगस्त, 2017 (1-पाली)]

Correct Answer: (b) वर्ल्ड वाइड वेब
Solution:वर्ल्ड वाइड वेब द्वारा एड्रेसिंग योजना का प्रयोग किया जाता है. जिसे 'यूआरएल' (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) के नाम से जाना जाता है, जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहां है। 'यूआरएल' इंटरनेट पर 'ऑब्जेक्ट' को स्थित करने की एक मानक विधि (Standard Method) है। 'ऑब्जेक्ट' एक सामान्य टर्म है। ये एक फाइल, पेज, टेबल, फॉर्म (Form), डेटाबेस, ऑडियोक्लिप, वीडियोक्लिप, इमेज, फीगर एवं दस्तावेज इत्यादि हो सकता है।

50. वेब पर इन्फॉर्मेशन फाइंड करने के लिए________इंजन का प्रयोग एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) सर्च
Solution:वेब पर सूचनाओं को खोजने (Find) के लिए खोज इंजन (Search Engine) का प्रयोग एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।