इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-IV)

Total Questions: 50

1. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतः क्रियाएं ई-गवर्नेस में शामिल होती हैं? [NVS Jr. Sect. Asstt. JNV 09.03.2022 (2nd Shift)]

(i) G 2 G

(ii) G 2 C

(ⅲ) G 2 B

Correct Answer: (a) (i), (ii) और (iii)
Solution:G2G (Government-to-Government), G2C (Government-to-Citizen), G2B (Government-to-Business) तथा G2E (Government-to-Employee) इत्याइि अंतः क्रियाएं इलेक्ट्रॉनिक या ई-गवर्नेस में शामिल हैं जो सूचना के आदान-प्रदान, संचार लेन-देन के साथ सरकार के साथ विभिन्न स्टैंड-एलोन प्रणालियों और सेवाओं का अनुप्रयोग हैं।

2. फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाजॉन किसके उदाहरण हैं? [MPPCS Pre 2023]

Correct Answer: (c) बी 2 सी
Solution:फ्लिपकार्ड, अलीबाबा, एमाजॉन आदि बिजनेस टू कस्टमर /सिटिज़न के उदाहरण हैं।

3. Chat GPT का विकास किसके द्वारा किया गया? [MPPCS Pre 2023]

Correct Answer: (b) ओपन ए आई
Solution:चैटजीपीटी (Chat GPT) को Open Al द्वारा विकसित किया गया है। इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में हुई है। इसके सीईओ सेंम ऑल्टमैन है। Chat GPT का पूर्ण रूप Chat Generative Pretrained Transformer है।

4. वेबसाइट एड्रेस एक ऐसा यूनिक नाम है, जो वेब पर किसी खास______को पहचानता है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013 Allahabad Bank (C.G.) 09.12.07, I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) लिंक
Solution:वेबसाइट एड्रेस एक ऐसा यूनिक नाम है, जो वेब पर किसी खास लिंक (Link) को दर्शाता है।

5. इंटरनेट पर देखे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक पेजों को _______जाना जाता है- [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020]

Correct Answer: (c) वेबपेज
Solution:इंटरनेट पर देखे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक पेजों को वेबपेज कहा जाता है। वेबपेज एक वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई सामग्री का एक specific collection होता है। एक वेबसाइट में आमतौर पर कई वेब पेज होते हैं, जो एक साथ सुसंगत रूप से जुड़े रहते हैं।

6. वेबसाइट एड्रेस एक यूनीक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट________का अभिनिर्धारण करता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012 Allahabad Bonk (C.G) Exam. 09.12.2007 IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online) I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) वेबसाइट
Solution:वेबसाइट एड्रेस एक यूनीक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट वेबसाइट का अभिनिर्धारण करता है। एक वेबसाइट वेब पृष्ठों और संबंधित सामग्री का संग्रह होता है, जिसे एक सामान्य डोमेन नाम से पहचाना जाता है और कम-से-कम एक वेब सर्वर पर प्रकाशित किया जाता है।

7. वेबसाइट________का कलेक्शन है। [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012 L.B.P.S. (C.G) 27.11.2011 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) वेबपेजेज
Solution:वेबसाइट वेब पृष्ठों (Web Pages) का संग्रहण (collection) होता है। किसी वेबसाइट का प्रथम पेज होम पेज (Home Page) कहलाता है। होम पेज से उस वेबसाइट के अन्य पेज़ों के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।

8. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को_______कहते हैं। [I.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012 R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012 LICAÃO EXAM-2016 (Online) IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online) LICAÃO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (e) ब्राउजर
Solution:वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्रामों को ब्राउजर (Browser) कहते हैं। यूजर ब्राउजर पर जाकर खोज इंजन (Search engine) की सहायता से वेबसाइटों को देख सकता है। कुछ प्रसिद्ध ब्राउजरों के उदाहरण हैं- Opera, Firefox, Safari, Chrome इत्यादि।

9. वेब सर्वर से किसी वेबसाइट या वेब कंटेंट में प्रवेश के लिए क्लाइंट को निम्नलिखित में से क्या भेजना पड़ता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (c) रिक्वेस्ट
Solution:वेब सर्वर से किसी वेबसाइट या वेब कंटेंट में प्रवेश के लिए क्लाइंट को रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है।

10. वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को_______कहा जाता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013 I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013 I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.) S.S.C. ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय (T-1) 16 सितंबर, 2017 (1-पाली) I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) होम पेज
Solution:किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को होम पेज (Home Page) कहा जाता है। विभिन्न लिंक्स (Links) के द्वारा वेबसाइट के विभिन्न पेजों पर पहुंचा जाता है। होम पेज पर एक्सेस हेतु शॉर्ट 'की' (Key) 'होम' ऑप्शन होता है।