इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-IV)

Total Questions: 50

11. वेबपेज पर वापस आने वाले यूजर्स की पहचान के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) कुकीज
Solution:वेबपेज पर वापस आने वाले उपयोगकर्ता (User) की पहचान के लिए कुकीज का प्रयोग किया जाता है। कुकी (Cookie) एक छोटी कंप्यूटर फाइल होती है, जो किसी वेबसाइट द्वारा प्रयोक्ता के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क पर अंतरित होती है, ताकि जिस समय प्रयोक्ता जुड़ा था उस सत्र के बारे में विशिष्ट जानकारी (Special information) सर्वर द्वारा "याद रखना" अनुमत हो सके।

12. वह वेबसाइट, जो किसी एक स्थान को थ्री डाइमेंशनल ढंग से देखने एवं समीक्षा करने में सहायता करती है- [कर्नाटक पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (a) गूगल अर्थ
Solution:'गूगल अर्थ' गूगल का एक आभासी ग्लोब, मानचित्र (Map) एवं भौगोलिक सूचना कार्यक्रम (Information Program) है, जिसे सामान्यतः 'अर्थ व्यूवर 3D कहते हैं। यह सैटेलाइट चित्रों (Satellite Images), हवाई फोटोग्रॉफी एवं जी.आई.एस. 3D ग्लोब द्वारा प्राप्त चित्रों के अधिरोपण (Superimposition) द्वारा पृथ्वी का मानचित्रण करता है।

13. वेबपेज एक-दूसरे से किस माध्यम से जुड़े हुए है? [UPPCL TG-2 2019, IBPS BANK CLERK 2014. LIC AAO 2016, S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय 2014, रेलवे एनटीपीसी 31 मार्च, 2016, UPSSSC JE-2015]

Correct Answer: (c) हाइपरलिंक (Hyperlink)
Solution:-वेबपेज एक-दूसरे से हाइपरलिंक (Hyperlink) के माध्यम से जुड़े होते हैं। हाइपरलिंक एचटीएमएल (HTML) टेक्स्ट का वह भाग है, जिसमें किसी वेबपेज का पता (Web page Address) दिया होता है।

14. वेबपेज______ फॉर्मेट में सेव किए जाते हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) HTML
Solution:वेबपेज सामान्यतः HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) या XHTML (Extensible HTML) फॉर्मेट में सुरक्षित (Save) किए जाते हैं।

15. एक वेबपेज में हो सकता है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त सभी
Solution:वेबपेज इंटरनेट के द्वारा सूचना (Information) प्राप्त करने का साधन है। यह सामान्यतः HTML या XHTML के संरूप होता है। इसमें टेक्स्ट, ग्राफिक्स, इमेज, एनिमेशन, मूवीज आदि हो सकते

16. निम्नलिखित डोमेन नाम एक्सटेंशन उनकी संबंधित परिभाषाओं का मिलान करें। [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]

(A) .gov               (1) सरकारी एजेंसियां

(B) .org                (2) नेटवर्क

(C) .edu               (3) गैर-लाभकारी संगठन

(D) .net                (4) शैक्षिक संगठन

Correct Answer: (b) A-1, B-3, C-4, D-2
Solution:(A) .gov-(1)Government Agencies (सरकारी एजेंसियां)

(B).org-(3) Non-Profit organisation (गै-लाभकारी संगठन)

(C) .edu-(4) Education organisation (शैक्षिक संगठन)

(D) .net (2) Network organisation (नेटवर्क संगठन)

17. विश्वकोश के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी साइट सबसे अच्छी है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (a) विकिपीडिया
Solution:दिए एक विकल्पों में से विकिपीडिया (Wikipedia) विश्वकोश (Encyclopedia) के लिए सबसे अच्छी साइट है। Encyclopedia एक ऐसी पुस्तिका को कहते हैं, जिसमें सूचनाएं वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित होती है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सी ऐसी ऐप वेबसाइट है, जो ट्रेन टिकट और फ्लाइट बुकिंग दोनों के लिए नहीं है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (a) टिकट न्यू (Ticket new)
Solution:रेडबस (red Bus) एक ऐसा ऐप / वेबससाइट है, जिसका उपयोग बस के टिकट बुक करने में, किया जाता है तथा Goibibo का उपयोग होटल, Flight, Train, Bus आदि बुक करने में, जबकि Ticket New का उपयोग Movic Ticket बुक करने में होता है। वहीं Paytm एक ऐसी ऐप वेबसाइट है, जो ट्रेन, फ्लाइट, Movie, आदि बुक करने में सहायक है अतः सही उत्तर विकल्प (a) होगा।

19. वेबसाइट के संदर्भ में net का क्या अर्थ है? [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) नेटवर्क
Solution:.net डोमेन का अर्थ Network होता है। यह एक उच्च स्तरीय नाम है, जो नेटवर्क के लिए प्रयुक्त होता है, जबकि .com→ commercial व.org organisation को दर्शाता है।

20. वेबसाइट के संबंध में .edu का क्या अर्थ है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]

Correct Answer: (c) एजुकेशन
Solution:वेबसाइट के संबंध में, .edu का अर्थ Education (एजुकेशन) है. जो Top Level डोमेन नामों में से एक है। इसका उपयोग डोमेन नाम चुनते समय किया जा सकता है। यह आमतौर पर डोमेन नाम के स्वामित्व वाली इकाई को कॉलेज, स्कूल या इसी तरह के शैक्षणिक संस्थान के रूप में वर्णित करता है।