Correct Answer: (d) टेक्स्ट, फ़ाइलें, इमेज सभी
Solution:एक ई-मेल में टेक्स्ट, फ़ाइलें, इमेजेस या कोई अटैचमेंट्स भी समाविष्ट हो सकता है, जिसे किसी विशिष्ट व्यक्ति या समूह में भेजा जा सकता है। ई-मेल (E-mail) का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है, जो एक प्रकार का डिजिटल मैसेज होता है।