इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-IV)

Total Questions: 50

21. फॉर-प्रॉफिट बिजनेस द्वारा निम्नलिखित में से किस डोमेन का प्रयोग होता है? [S.B.I. (C.G) 14.07.12, I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (a) .com
Solution:फॉर-प्रॉफिट बिजनेस द्वारा .com डोमेन का प्रयोग किया जाता है।

डोमे                  पूर्ण रूप/संबंधित क्षेत्र

.com             commercial (व्यावसायिक) उपयोग

.edu               education

.mil             military (अमेरिकी रक्षा विभाग से संबंधित)

.net.             network infrastructure

.org               organization

22. किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉट कॉम) अंश सूचित करता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) कॉमर्शियल
Solution:किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉट कॉम) अंश कॉमर्शियल (Commercial) का लघु रूप (Short form) है। यह इंटरनेट की डोमेन नेम प्रणाली में प्रयुक्त होने वाला जेनेरिक टॉप-लेवल डोमेन है। इसके विपरीत COM कमाण्ड (Command) का लघु रूप है, जो DOS फाइल से जुड़ा फाइल विस्तार होता है।

23. निम्नांकित में से कौन-सा एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:डोमेन नेम में अंतिम डॉट के बाद वाले भाग को 'टॉप लेवल डोमेन' कहते हैं; जैसे- www.cnn.com में "com" टॉप लेवल डोमेन है। अन्य टॉप लेवल डोमेन; जैसे-edu, gov, org, net, info आदि भी देखने को मिलते हैं।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ई-मेल सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-I]

Correct Answer: (b) कूलमेल
Solution:कूल 'मेल' ई-मेल सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) नहीं है। जबकि जीमेल (gmail), याहू मेल (yahoo mail) तथा हॉटमेल (hot mail) ई-मेल सेवा प्रदाता है।

25. इलेक्ट्रॉनिक मेल, इंटरनेट पर निम्नलिखित सेवाओं में से किस सेवा से संबंधित है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-II]

Correct Answer: (c) संचार सेवाएं
Solution:इलेक्ट्रॉनिक मेल, इंटरनेट पर संचार सेवाओं से संबंधित होता है। इलेक्ट्रॉनिक मेल को सामान्यतः 'ईमेल' के रूप में जाना जाता है। ईमेल का फॉर्मेट name @domain.com होता है।

26. निम्नलिखित में से किसमें एक ई-मेल एड्रेस का दूसरा भाग शामिल होता है? [Delhi Police Constable Exam 07/12/2020-II]

Correct Answer: (b) डोमेन नाम
Solution:ई-मेल (electronic mail) इंटरनेट पर कम खर्च में तीव्र गति से संदेश भेजने या प्राप्त करने का एक लोकप्रिय साधन है। ई-मेल सेवा में प्रत्येक उपयोगकर्ता का एक विशेष (Unique) ई-मेल एड्रेस होता है। ई-मेल के दो भाग होते हैं-1. यूजर नेम, 2. डोमेन नेम ।

27. एक ई-मेल में क्या-क्या समाविष्ट हो सकता है? [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-I]

Correct Answer: (d) टेक्स्ट, फ़ाइलें, इमेज सभी
Solution:एक ई-मेल में टेक्स्ट, फ़ाइलें, इमेजेस या कोई अटैचमेंट्स भी समाविष्ट हो सकता है, जिसे किसी विशिष्ट व्यक्ति या समूह में भेजा जा सकता है। ई-मेल (E-mail) का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है, जो एक प्रकार का डिजिटल मैसेज होता है।

28. e-mail (ई-मेल) भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-I]

Correct Answer: (c) प्रेषक की mail ID (मेल आई.डी.)
Solution:ई-मेल (email) भेजने के लिए प्रेषक की मेल आई.डी. (mail Id) तथा ग्राही की mail Id (मेल आई.डी.) आवश्यक होती है।

29. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (b) 30 दिन
Solution:चित्र संदेश (Image Massages) मोबाइल फोन के निजी इनबॉक्स में अधिकतम 30 दिनों तक रह सकता है। इससे अधिक दिनों तक चित्र संदेश को सुरक्षित रखने के लिए उस संदेश को 'सेव' (Save) करना अनिवार्य होगा।

30. यदि विषय फील्ड में कुछ भी लिखे बिना ईमेल को भेजने के विकल्प पर क्लिक किया जाता है, तो निम्न में से क्या होगा? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (d) बिना विषय के मेल भेजने के लिए स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट (Prompt) दिखाई देगा।
Solution:यदि विषय फील्ड में कुछ लिखे बिना ई-मेल को भेजने के विकल्प पर क्लिक किया जाता है तो स्क्रीन पर बिना विषय के मेल भेजने के लिए एक प्रॉम्प्ट दिखाई देता है, जिसमें यह पूछा जाता है कि क्या उपयोगकर्ता वाकई में ई-मेल भेजना चाहता है। इस विकल्प को सेटिंग्स से बंद या चालू किया जा सकता है। विषय फील्ड के खाली रहने से ई-मेल के डिलिवरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और न ही स्वचालित रूप से विषय फिल्ड भरकर मेल भेजी जाती है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।