इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-IV)

Total Questions: 50

31. ________किसी ई-मेल में व्यंजकों के मानक सेट को दर्शाते हैं। [Delhi Police Constable Exam 03/12/2020-III]

Correct Answer: (c) इमोटिकॉन्स (Emoticons)
Solution:Emoticons, (इमोटिकॉन्स) किसी ई-मेल में व्यंजकों के मानक सेट को प्रदर्शित करते हैं। इमोटिकॉन्स विराम चिह्न, अक्षर और संख्याएं हैं, जिनका उपयोग सचित्र चिह्न बनाने के लिए किया जाता है। जो सामान्यतः एक भाव प्रदर्शित करते हैं।

32. भारतीय मूल के शिव अग्यादुरई (Shiva Ayyadurai) किसके आविष्कार से जुड़े हुए है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 2 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) ई-मेल
Solution:भारतीय मूल के शिव अय्यादुरई (Shiva Ayyadurai) ई-मेल के आविष्कार से जुड़े हुए हैं। उनका दावा है कि 1970 के दशक के अंत में उन्होंने ई-मेल का आविष्कार (Invent) किया था, हालांकि ARPANET जैसी संस्थाओं ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि ई-मेल 1970 के दशक के प्रारंभ से ही मौजूद था।

33. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-मेल सेवा प्रदाता का उदाहरण नहीं है? [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

I. आउटलुक (Outlook)

II. जीमेल (Gmail)

III. यांडेक्स (Yandex)

Correct Answer: (c) सभी ई-मेल सेवा प्रदाता हैं
Solution:प्रश्न में दिए गए उदाहरण आउटलुक (Outlook), जीमेल (Gmail) और योडेक्स (Yandex) सभी ई-मेल सेवा प्रदाता हैं।

34. जब मेल सर्वर, अन्य मेल सर्वरों को मेल भेजता हैं, तो यह______ हो जाता है। [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (a) SMTP client
Solution:जब एक मेल सर्वर, अन्य मेल सर्वरों को मेल भेजता है, तो यह मेल सर्वर, SMTP Client हो जाता है। SMTP क्लाइंट वे संस्थाएं है जो अन्य मेल सर्वरों को मेल भेजती है। SMTP सर्वर, SMTP सर्वर के रूप में अन्य SMTP सर्वरों को स्वतंत्र रूप से मेल नहीं भेज सकते।

35. ई-मेल के संबंध में, IMAP का क्या अर्थ है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) इंटरनेट संदेश एक्सेस प्रोटोकॉल
Solution:इंटरनेट के संबंध में, IMAP का अर्थ इंटरनेट संदेश एक्सेस प्रोटोकॉल (Internet Message Access Protocol) है। मेल सर्वर पर, मेल को प्राप्त करने तथा संगृहीत करने की विधि को IMAP कहते हैं। IMAP के द्वारा, संदेश को सर्वर से डाउनलोड किए बिना, एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

36. एक ईमेल एड्रेस के बारे में निम्नलिखित में से क्या वैध नहीं है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (b) ईमेल एड्रेस में में @ सिंबल की कोई भी संख्या हो सकती है
Solution:ई-मेल, इंटरनेट की एक सेवा है जिसका नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है। ई-मेल एड्रेस के मुख्यतः दो भाग होते हैं- उपयोगकर्ता नाम (User name) व होस्ट नाम/सर्वर नाम। ये दोनों भाग विशेष चिह्न @ द्वारा जुड़े होते हैं। ई-मेल में केवल एक सिंबल, कोई स्पेस नहीं परंतु कई डॉट (.) ऑपरेटर हो सकते हैं। अतः ईमेल एड्रेस में सिंबल की संख्या कोई भी हो सकती है, वैध नहीं है।

37. यदि ई-मेल का प्रेषक टेक्स्ट संदेश को बोल्ड, इटैलिक आदि के साथ फॉर्मेट करना चाहे, तो उसे निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (b) रिच टेक्स्ट
Solution:ई-मेल टेक्स्ट संदेश (Text message) को बोल्ड, इटैलिक आदि के साथ फॉर्मेट करने के लिए रिच टेक्स्ट फॉर्मेट (Rich Text Format) का प्रयोग किया जाता है।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [Delhi Police Constable Exam 01/12/2020-II]

Correct Answer: (a) एक ई-मेल आई.डी. हमेशा अद्वितीय होती है।
Solution:ई-मेल के संदर्भ में विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

1. एक ई-मेल आई.डी. हमेशा अद्वितीय (Unique) होती है।

2. ई-मेल आई.डी. में अपर केस (बड़े) और लोअर केस (छोटे) अक्षर के उपयोग की कोई बाध्यता नहीं होती है।

3. ई-मेल आई.डी. में डॉट (.) करैक्टर का उपयोग कर डोमेन नेम से जोड़ा जा सकता है।

4. एक ई-मेल आई.डी. केस संवेदी नहीं होती है।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रतीक (कैरेक्टर), ई-मेल आई.डी का एक भाग होना चाहिए? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-III]

Correct Answer: (b ऐट द रेट (@)
Solution:ऐट द रेट (@) संप्रतीक (कैरेक्टर) ई-मेल आई. डी. का एक भाग होना चाहिए। ई मेल आई.डी. के दो भाग होते हैं- (1) यूजर नेम (2) डोमेन नेम @ प्रतीक ई-मेल में स्वतः जुड़ जाता है।

40. ई-मेल पते का सही स्वरूप निम्नलिखित में से क्या है? [UPPCL TG-2 Exam-2016 IBPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (b) सेल @ वेबसाइट. इन्फो
Solution:ई-मेल पते का सही स्वरूप सेल @ वेबसाइट, इन्फो है। ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त रूप है। यह कंप्यूटर या अन्य उपकरण (Device) से पत्र भेजने का एक तरीका है। ई-मेल को भेजने के लिए एक ई-मेल पते की आवश्यकता होती है, जो यूजर नेम और डोमेन नेम से मिलकर बना होता है।