इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-IV)

Total Questions: 50

41. इंटरनेट के जरिए लोगों से संपर्क करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है? [I.B.P.S. (C.G) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) ई-मेल एड्रेस
Solution:इंटरनेट के माध्यम से एक उपयोगकर्ता (User) द्वारा अन्य उपयोगकर्ता से संपर्क करने के लिए ई-मेल पता (E-mail Address) का प्रयोग किया जाता है। डोमेन नाम, यूजरनेम, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी लिंक हमें एक्सेस प्रदान करते हैं; किंतु लोगों से संपर्क के लिए ई-मेल पता का होना अनिवार्य है।

42. याहू-मेल में, सभी भेजे गए मेल को सेव करने के लिए निम्नलिखित में से किस फोल्डर का प्रयोग किया जाता है? [Delhi Police Constable Exam 09/12/2020-I]

Correct Answer: (a) सेंट
Solution:याहू-मेल अथवा gmail में सभी भेजे गए मेल सेंट बॉक्स फोल्डर के अंतर्गत दिखाई देते हैं।

43. ई-मेल में आने वाले संदेश_______में संचित किए जाते हैं। [High Court RO/ARO Exam-2014]

Correct Answer: (c) इनबॉक्स
Solution:ई-मेल में आने वाले संदेशों (Messages) को इनबॉक्स (Inbox) में संचित (Store) किया जाता है।

44. डिलीट किए गए ईमेल______में संगृहीत होते हैं। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (c) ट्रैश
Solution:जिस प्रकार कंप्यूटर में किसी फाइल को डिलिट करने पर वह रिसाइकिल बिन में संगृहीत होता है, उसी प्रकार डिलीट किए गए ई-मेल ट्रैश (Trash) नामक फोल्डर में संगृहीत होते है, जो कि 30 दिन तक (जैसे गूगल) वहां स्टोर रहते हैं। उसके पश्चात वह मेल ट्रैश फोल्डर से भी डिलीट हो जाते हैं।

45. आधे पूर्ण ईमेल को बाद में संपादन और रिसीवर तक ट्रांसमिशन के लिए______ फोल्डर में सहेजा जा सकता है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (d) मसौदा/ड्राफ्ट
Solution:अर्द्ध पूर्ण ई-मेल को बाद में संपादन (Editing) और रिसीवर तक ट्रांसमिशन के लिए मसौदा (Draft) फोल्डर में सहेजा जा सकता है. जबकि सेंट मेल (Sent Mail) में सफलतापूर्वक भेजे गए मेल सुरक्षित होते है एवं स्पैम व इनबॉक्स में प्राप्त मेल सुरक्षित होते हैं।

46. प्राप्त ईमेल को देखने और प्रबंधित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प आमतौर पर प्रयोग किया जाता है? [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]

Correct Answer: (a) इनबॉक्स
Solution:इंटरनेट के महत्वपूर्ण अनुप्रयोग, ईमेल पर प्राप्त मैसेजेस को देखने और प्रतिबंधित करने के लिए इनबॉक्स विकल्प का प्रयोग किया जाता है। जबकि भेजे गए आइटम को देखने के लिए sent विकल्प तथा संदेश को भेजने के लिए कंपोज (Compose) (+) विकल्प का प्रयोग/उपयोग किया जाता है।

47. जीमेल (Gmail) में एक नया ईमेल संदेश बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दबाया जा सकता है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (a) कंपोज (Compose)
Solution:जीमेल (Gmail) में एक नया ईमेल (Email) संदेश (Message) बनाने के लिए कंपोज (Compose) विकल्प को दबाया जाता है।

48. ईमेल की कॉपी एक नए यूजर को भेजने को क्या कहते हैं? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (d) Forward
Solution:ई-मेल की कॉपी को नए यूजर को भेजने को Forward कहा जाता है। जबकि Reply में प्राप्त ई-मेल पर पुनः Comment, answer आदि किया जाता है, वहीं CC (Carbon Copy) व BCC (Blind carbon Copy) है, जिनका उपयोग ई- मेल एनवेलप में प्राप्तकर्ता का ई-मेल पता होता है।

49. ई-मेल भेजते समय CC इनमें से किसे सूचित करता है? [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) कार्बन कॉपी
Solution:ई-मेल को भेजते समय प्राप्तकर्ता पता (Receiver address) में तीन विकल्प होते हैं To, CC व BCC जहां CC Carbon Copy व BCC→ Blind Carbon Copy को निरूपित (Denote) करता है।

50. ई-मेल (E-mail) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-I]

Correct Answer: (b) ई-मेल में 'CC' फील्ड खाली हो सकती है।
Solution:ई-मेल में "To' फील्ड में जिसको संदेश भेजना है, उसका एड्रेस लिखा जाता है। अतः 'To' फील्ड को खाली नहीं रखा जा सकता है। ई-मेल में अटैचमेंट के रूप में पी.डी.एफ. (pdf) और जिप फाइलें, दोनों एक साथ नहीं हो सकती हैं। ई-मेल में पांच से अधिक अटैचमेंट नहीं हो सकते हैं। ई-मेल में CC की फील्ड खाली रह सकती है। CC का पूर्ण रूप कार्बन कॉपी है, अर्थात इसमें ई-मेल की एक copy किसी अन्य को भेजी जा सकती है।