Correct Answer: (b) ई-मेल में 'CC' फील्ड खाली हो सकती है।
Solution:ई-मेल में "To' फील्ड में जिसको संदेश भेजना है, उसका एड्रेस लिखा जाता है। अतः 'To' फील्ड को खाली नहीं रखा जा सकता है। ई-मेल में अटैचमेंट के रूप में पी.डी.एफ. (pdf) और जिप फाइलें, दोनों एक साथ नहीं हो सकती हैं। ई-मेल में पांच से अधिक अटैचमेंट नहीं हो सकते हैं। ई-मेल में CC की फील्ड खाली रह सकती है। CC का पूर्ण रूप कार्बन कॉपी है, अर्थात इसमें ई-मेल की एक copy किसी अन्य को भेजी जा सकती है।