Solution:एक ई-मेल भेजने के लिए प्रेषक मेल आईडी (sender mail id) अनिवार्य होता है।▶ 'सब्जेक्ट' में का मुख्य शीर्षक (Title) होता है।
▶'अटैचमेंट (Attachment) वे फाइल होते हैं, जिन्हें यूजर मेल के जरिए दूसरे यूजर के साथ शेयर करना या भेजना चाहता है।
▶'बॉडी' मेल का वह हिस्सा है जिसमें वास्तविक मेल डेटा होता है, यह खाली भी छोड़ा जा सकता है।