इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-V)

Total Questions: 50

1. ई-मेल हेडर में पाई जाने वाली एक फील्ड, BCC का पूर्ण रूप, निम्नलिखित में से कौन-सा है? [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-II]

Correct Answer: (c) ब्लाइंड कार्बन कॉपी (Blind carbon copy)
Solution:ई-मेल हेडर में पाई जाने वाली फील्ड 'BCC' का पूर्ण रूप ब्लाइंड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy) है। ब्लाइंड कार्बन कॉपी एक संदेश भेजने वाले को अन्य प्राप्तकर्ताओं से बीसीसी क्षेत्र में दर्ज व्यक्ति को छिपाने की अनुमति देता है।

2. ई-मेल आई.डी. में किसकी गुंजाइश (मान्यता) नहीं होती है? [Delhi Police Constable Exam 27/12/2020-11]

Correct Answer: (d) रिक्त स्थान
Solution:ई-मेल आई.डी. में कोई रिक्त स्थान नहीं दिया जा सकता। ई-मेल का पहला भाग यूजर नेम और दूसरा भाग डोमेन के पते को संदर्भित करता है।

3. एक ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से कौन अनिवार्य है? [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020]

Correct Answer: (a) प्रेषक मेल आईडी
Solution:एक ई-मेल भेजने के लिए प्रेषक मेल आईडी (sender mail id) अनिवार्य होता है।

▶ 'सब्जेक्ट' में का मुख्य शीर्षक (Title) होता है।

▶'अटैचमेंट (Attachment) वे फाइल होते हैं, जिन्हें यूजर मेल के जरिए दूसरे यूजर के साथ शेयर करना या भेजना चाहता है।

▶'बॉडी' मेल का वह हिस्सा है जिसमें वास्तविक मेल डेटा होता है, यह खाली भी छोड़ा जा सकता है।

4. जीमेल (Gmail) में, जब आप कोई मेल प्राप्त करते हैं और उसी मेल के जवाब में और केवल मूल प्रेषक को मेल भेजना चाहते हैं, तो आप किसका उपयोग करते हैं? [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (a) रिप्लाई (Reply)
Solution:जीमेल (Gmail) में, कोई प्राप्त मेल (mail) में केवल मूल प्रेषक को जवाब देने के लिए रिप्लाई (Reply) विकल्प का प्रयोग करते हैं।

5. यदि इंटरनेट में एक ई-मेल का पता 'bluestar@ mars.org' है, तो यहां 'mars.org' दर्शाता है- [R.R.B. कोलकाता (डी./ इले. / लोको पायलट) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (c) डोमेन के नाम को
Solution:किसी भी ई-मेल पते (E-Mail Address) में @ के बाद आने वाला शब्द उस पते के डोमेन के नाम (Domain Name) को दर्शाता है।

6. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वैध ई-मेल आई डी (Email ID) नहीं हो सकती है ? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (c), अनेक @ (ऐट-दि-रेट साइन) वाली ई-मेल आई डी
Solution:किसी वैध ई-मेल आई-डी में अनेक @ नहीं हो सकता है।

7. निम्नलिखित में से कौन एक वैध ई-मेल पता (address) नहीं है? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (b) __@domain.com
Solution:दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर विकल्प (b) @domain.com है, क्योंकि वैध ई-मेल पते अंडरस्कोर मान है परंतु Username में केवल Underscore मान नहीं है। एक वैध ई-मेल एड्रेस के मुख्यतः चार भाग होते हैं
  • प्राप्तकर्ता नाम (Receiver name)
  •  @चिह्न
  • डोमेन नेम (Domain Name)
  • टॉप लेवर डोमेन (Top Level Domain) प्राप्तकर्ता नाम -यह 64 कैरेक्टर तक का हो सकता है।
  • English में uppercase a lowercase letter (A-Z) (a-z) तक
  • कुछ विशेष चिह्न

8. निम्नलिखित email IDs पर विचार करें: [Delhi Police Constable Exam 14/12/2020-III]

I. reviewer@gmail.com

II. reviewe-@gmail.com

III. revie..we@gmail.com

IV. revie#we@gmail.com

Correct Answer: (d) केवल कथन 1 में सही email ID है।
Solution:केवल कथन (1) में दिया गया email ID सही है।

ई-मेल आई डी के दो मुख्य भाग होते हैं-

1. यूजर नेम (User name) तथा

2. डोमेन (Domain name) नेम

9. ईमेल ID में निम्नलिखित में से किसकी मान्यता नहीं होती है? [SSC Delhi Police Constable 27/11/2020]

Correct Answer: (b) रिक्त स्थान
Solution:ई-मेल IID में रिक्त स्थान की मान्यता नहीं होती है, जबकि अंग्रेजी के बड़े अक्षर (Upper case), छोटे अक्षर (Lower case), कुछ विशेष चिह्नों व अंक (0-9) की मान्यता होती है।

10. निम्नलिखित में से एक वैध ईमल एड्रेस कौन-सा है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) myname@gmail.com
Solution:एक वैध ई-मेल एड्रेस में एक ई-मेल उपसर्ग (Prefix) और एक ई-मेल डोमेन होता है, जो स्वीकार्य स्वरूप (Acceptable format) में होते हैं। उपसर्ग @ प्रतीक के बाईं ओर तथा डोमेन @ प्रतीक के दाई ओर दिखाई देता है। अतः विकल्प (d) myname@gmail.com सही उत्तर है।